Google का गजब ऐप, फोन के कैमरा से सॉल्व होंगे मैथ्स के कठिन सवाल, 10 करोड़ से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड
यह ऐप फटाफट गणित के सवाल हल करता है। यूजर्स को सवाल का हल जानने के लिए केवल फोन के कैमरा को प्रिंटेड या हाथ से लिखे सवाल के ऊपर रखना होगा। आइए डीटेल में जानते हैें इस ऐप के बारे मेंं।
गूगल (Google) स्टूडेंट्स के लिए कमाल का ऐप लाया है। इस ऐप का नाम Photomath है। यह ऐप फटाफट गणित के सवाल हल करता है। यूजर्स को सवाल का हल जानने के लिए केवल फोन के कैमरा को प्रिंटेड या हाथ से लिखे सवाल के ऊपर रखना होगा। इसके बाद फोटोमैथ ऐप का एआई डीटेल एक्सप्लेनेशन के साथ फोन की स्क्रीन पर सवाल का जवाब दिखा देगा। स्टूडेंट्स के लिए यह ऐप होमवर्क सॉल्वर के साथ ही एक कमाल का लर्निंग टूल भी है। यह सवाल को सॉल्व करने का पूरा प्रोसेस बताता है, ताकि स्टूडेंट्स को समझने में आसानी हो। खास बात है कि यह ऐप ऑफलाइन मोड में भी काम करता है।
ऐसे यूज करें गूगल फोटोमैथ
1- गूगल प्ले स्टोर में फोटोमैथ सर्च करके उसे इंस्टॉल करें।
2- ऐप को ओपन करके फोन के कैमरा को मैथ के सवाल के ऊपर रखें।
3- सवाल को ऐप में दिए गए मार्क्ड फ्रेम के अंदर ही रखें।
4- रेड सर्कल आइकन को नीचे की तरफ करें।
5- ऐसा करने के बाद आपको पलक झपकते ही सवाल का हल मिल जाएगा।
6-सवाल के आंसर को स्टेप-बाइ-स्टेप समझने के लिए आप 'Show Solving Steps' ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं।
मार्केट में इस तरह के कई ऐप मौजूद हैं, लेकिन फोटोमैथ अपनी ऐक्युरेसी और स्पीड के कारण सबसे आगे है। प्ले स्टोर पर इसे 4.2 की रेटिंग मिली है। इसे अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। फोटोमैथ के अडिशननल फीचर्स के लिए यूजर 9.99 डॉलर के मंथली सब्सक्रिप्शन वाले फोटोमैथ प्लस को चुन सकते हैं। इसके ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 69.99 डॉलर (करीब 5,800 रुपये) खर्च करने होंगे। इस ऐप को साल 2014 में क्रोएशिया में डेवेलप किया गया था और साल 2022 में गूगल ने इसे खरीद लिया था। हाल में गूगल में इस ऐप को ऐंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।