अपने इस नए एप के जरिए फेसबुक को टक्कर देगा गूगल
गूगल ने एक नया न्यूज एप पेश किया है, जिसका नाम है Bulletin (बुलेटिन)। इसके जरिए कोई भी यूजर अपने इलाके या आस-पास की लोकल खबरों और इवेंट को पब्लिश कर सकता है। इस एप के जरिए गूगल स्थानीय खबरों को...
गूगल ने एक नया न्यूज एप पेश किया है, जिसका नाम है Bulletin (बुलेटिन)। इसके जरिए कोई भी यूजर अपने इलाके या आस-पास की लोकल खबरों और इवेंट को पब्लिश कर सकता है। इस एप के जरिए गूगल स्थानीय खबरों को प्रसारित करने की सुविधा उपलब्ध कराना चाहता है। जैसे कि बुक स्टोर रीडिंग, हाई स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट आदि।
खास बात है कि गूगल का यह एप एकदम फ्री और काफी लाइट है। यह फोन में कम स्पेस लेने के साथ ही स्लो इंटरनेट पर भी आसानी से चल सकता है। यूजर इस एप के जरिये अपने आस-पास की खबरों, वीडियो और फोटोज को डायरेक्ट पोस्ट कर सकेंगे। खबर तो यह भी है कि इस एप के जरिये गूगल सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक को टक्कर देने की तैयारी में है। इसके लिए ही गूगल ने अपना यह नया न्यूज एप पेश किया है। इस एप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके जरिये कोई भी यूजर अपने आस-पास की घटना तुरंत पोस्ट कर सकता है। यानी अब यूजर फेसबुक पोस्ट की तरह ही इस एप से भी फोटो, वीडियो और टेक्स्ट को पोस्ट कर सकेंगे। अभी तक यूजर्स सोशल प्लेटफॉर्म के तौर पर फेसबुक का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि अब गूगल के इस एप के जरिये फेसबुक को कड़ी टक्कर मिलेगी। हालांकि, गूगल ने अपने इस एप को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इसे भारत के लिए भी जारी करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।