गजब डील: मात्र ₹5799 में 25MP सेल्फी कैमरे वाला ओप्पो फोन, 24 हजार में हुआ था लॉन्च get oppo f9 pro refurbished at rs 5799 via amazon offer 25mp camera dna 6gb ram - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get oppo f9 pro refurbished at rs 5799 via amazon offer 25mp camera dna 6gb ram - Tech news hindi

गजब डील: मात्र ₹5799 में 25MP सेल्फी कैमरे वाला ओप्पो फोन, 24 हजार में हुआ था लॉन्च

OPPO F9 Pro: 25 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 6GB रैम वाला OPPO F9 Pro स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 5799 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि लॉन्च के समय इसकी कीमत 23,900 रुपये थी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 Jan 2024 01:10 PM
share Share
Follow Us on
गजब डील: मात्र ₹5799 में 25MP सेल्फी कैमरे वाला ओप्पो फोन, 24 हजार में हुआ था लॉन्च

हैवी रैम और दमदार कैमरे वाला फोन चाहिए, तो आज हम आपको एक पैसा वसूल डील के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, 25 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 6GB रैम वाला OPPO F9 Pro स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 7 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा है। हालांकि, फोन थोड़ा पुराना है लेकिन इतनी कम कीमत में बुरा नहीं है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

बैंक ऑफर के बाद 5799 रुपये में मिलेगा फोन
बता दें कि लॉन्च के समय OPPO F9 Pro के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 23,900 रुपये थी लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फोन केवल 6,799 रुपये में मिल रहा है। ध्यान रहें कि हम आपको Refurbished OPPO F9 Pro (Starry Purple, 6GB RAM, 128GB Storage) पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। यानी फोन अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 17,101 रुपये में मिल रहा है। फोन भले ही पुराना है लेकिन इस कीमत में बुरा नहीं है। अगर आप पहली बार स्मार्टफोन पर स्विच कर रहे हैं, तो भी यह डील आपके लिए बेस्ट हो सकती है।

बता दें कि फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं। अगर आप Citibank Credit Card EMI Trxn से खरीदी करते हैं, तो फोन पर 1000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आपकी मिमिमम पर्चेस वैल्यू 5000 रुपये होना चाहिए। अगर आप बैंक ऑफर का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की प्रभावी कीमत 5,799 रुपये रह जाएगी। है ना कमाल की डील! (नोट- लेकिन ध्यान रहें चूंकि यह रीफर्बिश्ड  प्रोडक्ट है ऐसे में फोन पर मामूली निशान देखने को मिल सकते हैं।)

चलिए अब नजर डालते हैं OPPO F9 Pro की खासियत पर:
फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 90.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। फोन मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 16 मेगापिक्सेल का मेन कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सेल का लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 25 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3500 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन में 35 मिनट में 75 फीसदी चार्ज हो जाता है और 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का टॉकटाइम मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।