नहीं देखी होगी ऐसी डील: ₹10,999 में मिल रहा 37,999 का OnePlus फोन get oneplus 6t phone in just rs 10999 via amazon had launched at price rs 38000 rupee - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get oneplus 6t phone in just rs 10999 via amazon had launched at price rs 38000 rupee - Tech news hindi

नहीं देखी होगी ऐसी डील: ₹10,999 में मिल रहा 37,999 का OnePlus फोन

37,999 रुपये कीमत में लॉन्च हुआ OnePlus 6T का Refurbished मॉडल Amazon पर इस समय मात्र 11,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ लिया जा सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 Jan 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on
नहीं देखी होगी ऐसी डील: ₹10,999 में मिल रहा 37,999 का OnePlus फोन

OnePlus का फोन हर कोई खरीदना चाहता है, अगर आप का बजट टाइट है और आप वनप्लस का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको ऐसी धांसू डील बता रहे हैं, जिससे आपका वनप्लस फोन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। दरअसल, ई-कॉमर्स साइट पर एक पुराना वनप्लस स्मार्टफोन अपने लॉन्च प्राइस से बेहद कम दाम में मिल रहा है। हम जिस फोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसकी कीमत लॉन्च के समय 37,999 रुपये थी लेकिन अब यह 11,000 रुपये में मिल रहा है, वो भी बिना किसी एक्सचेंज ऑफर के। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

यहां पूरे 27,000 रुपये सस्ता मिल रहा फोन
दरअसल हम बात कर रहे हैं OnePlus 6T की। कंपनी ने इसे 2018 में लॉन्च किया है और लॉन्च के समय इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये थी। लेकिन Amazon पर इसका रीफर्बिश्ड मॉडल बेहद कम दाम में मिल रहा है। दरअसल, ई-कॉमर्स पर Refurbished OnePlus 6T (6GB रैम, 128GB स्टोरेज, Mirror Black) फोन केवल 11,999 रुपये में मिल रहा है, यानी अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 26,000 रुपये कम में। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 1000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 10,999 रुपये रह जाएगी। यानी आप इस फोन को लॉन्च प्राइस से पूरे 27,000 रुपये तक कर में खरीद सकते हैं। फोन पुराने है लेकिन इस कीमत में बुरा नहीं है।

चलिए अब डिटेल में बताते हैं OnePlus 6T में क्या खास मिलता है:
रैम और स्टोरेज के हिसाब से OnePlus 6T को तीन वेरिएंट - 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय फोन के 6GB+128GB मॉडल की कीमत 37,999 रुपये, 8GB+128GB मॉडल की कीमत 41,999 रुपये और 8GB+256GB मॉडल की कीमत 45,999 रुपये थी। फोन में 6.41 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें 600 निट्स कती पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 16 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस और 20 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का सेंसर है। फोन में 3700 एमएएच बैटरी मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।