एक्सट्रा डाटा के लिए Jio के ये प्लान हैं बेस्ट, केवल 15 से शुरू और 50GB तक डाटा
अगर आप रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं और आपका डेली डाटा खत्म हो गया तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। चुनिंदा बूस्टर प्लान्स की मदद से आप 50GB तक अतिरिक्त डाटा का फायदा ले सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि डेली डाटा खत्म हो जाता है लेकिन आपका दिन खत्म नहीं होता। अगर आपको अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर का फायदा मिल रहा है तो अलग बात है, वरना अतिरिक्त 4G डाटा के लिए परेशान होना पड़ सकता है। इस समस्या का इलाज आसानी से एकस्ट्रा डाटा ऑफर करने वाले डाटा बूस्टर्स के साथ किया जा सकता है। जियो की ओर से कुल 7 डाटा बूस्टर ऑफर किए जा रहे हैं।
15 रुपये वाला Jio डाटा बूस्टर
अगर आपका काम केवल 1GB अतिरिक्त डाटा में चल जाएगा तो 15 रुपये वाले Jio प्लान से काम चल जाएगा। यह मौजूदा प्लान जितनी वैलिडिटी ऑफर करता है।
19 रुपये वाला Jio डाटा बूस्टर
जियो यूजर्स के लिए 1.5GB अतिरिक्त डाटा केवल 19 रुपये वाले बूस्टर से आ सकता है। यह भी मौजूदा प्लान जितनी वैलिडिटी के साथ आता है।
25 रुपये वाला Jio डाटा बूस्टर
किसी वजह से आपको 2GB अतिरिक्त डाटा चाहिए तो 25 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं। इसकी वैलिडिटी भी आपको मौजूदा ऐक्टिव प्लान जितनी होती है।
29 रुपये वाला Jio डाटा बूस्टर
किसी स्थिति में अगर आपको 2.5GB अतिरिक्त डाटा की जरूरत पड़ जाती है तो इससे रीचार्ज किया जा सकता है। यह प्लान ऐक्टिव प्लान जितनी ही वैलिडिटी देता है।
61 रुपये वाला Jio डाटा बूस्टर
ऐक्टिव प्लान जितनी ही वैलिडिटी ऑफर करने वाला यह प्लान कुल 6GB अतिरिक्त डाटा ऑफर करता है।
121 रुपये वाला Jio डाटा बूस्टर
अगर आपको 12GB तक अतिरिक्त डाटा का फायदा चाहिए तो इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। यह मौजूदा ऐक्टिव प्लान जितनी ही वैलिडिटी ऑफर करता है।
222 रुपये वाला Jio डाटा बूस्टर
सबसे महंगा डाटा बूस्टर प्लान 50GB डाटा ऑफर करता है और यह भी मौजूदा ऐक्टिव प्लान जितनी ही वैलिडिटी ऑफर करता है।
ध्यान दें, सभी डाटा बूस्टर प्लान्स जो अतिरिक्त डाटा ऑफर करते हैं वह किसी डेली डाटा वाले प्लान का डेली डाटा खत्म होने के बाद इस्तेमाल होता है। इन प्लान्स के फायदे पाने के लिए आपके फोन में कोई मौजूदा बेस प्लान जरूर होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।