Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get 200 inch screen projector portronics beem 410 at rs 8499 via amazon - Tech news hindi

₹8499 का यह छोटू डिवाइस घर पर बनाएगा 200 inch स्क्रीन, बड़ा TV खरीदने का झंझट खत्म

Smart TV खरीदने का झंझट खत्म। अब आप घर पर ही 200 इंच की स्क्रीन में एकदम सिनेमा हॉल का मजा ले सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे छोटू डिवाइस के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप 200 इंच की स्क्रीन बना सकते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Dec 2023 12:17 PM
share Share

Smart TV खरीदने का झंझट खत्म। अब आप घर पर ही 200 इंच की स्क्रीन में एकदम सिनेमा हॉल का मजा ले सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे छोटू डिवाइस के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप घर पर या कही भी 200 इंच तक की स्क्रीन बना सकते हैं। हम जिस छोटू डिवाइस के बारे में आपको बताने वाले हैं, वो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस समय भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं और डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत इतनी कम हो गई है कि यह आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा। डिवाइस इतना छोटा और लाइटवेट है कि आप इसे बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं Portronics Beem 410 Smart LED Projector की। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्रोजेक्टर पर मिल रही डील के बारे में...

8,499 रुपये में मिल रहा प्रोजेक्टर
बता दें कि ऑफिशियल साइट पर यह प्रोजेक्टर 16,999 रुपये (MRP: ₹34,999) में मिल रहा है लेकिन अमेजन पर यह फ्लैट 3000 रुपये की छूट के साथ मात्र 13,999 रुपये में मिल रहा है। अमेजन इस पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी दे रहा है। बैंक ऑफर की डिटेल आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं। HDFC Bank Debit Card EMI Trxn से खरीदी करने पर आप 5500 रुपये तक के इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। मान लीजिए, आप इस ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं तो इस प्रोजेक्टर की प्रभावी कीमत 8,499 रुपये रह जाएगी। है ना कमाल की डील! इससे पहले की डील खत्म हो जाए, तो इसका फायदा उठा लीजिए।

जानिए Portronics Beem 410 में क्या है खास

200 इंच का स्क्रीन साइज मिलेगा
दिखने में भले ही यह प्रोजेक्टर छोटा है लेकिन आप इससे अपने घर पर ही 200 इंच तक की स्क्रीन बना सकते हैं। इसमें 1080 पिक्सेल एचडी रिजॉल्यूशन मिलता है। क्रिस्प और क्लियर साउंड के लिए, यह इन-बिल्ट 6W स्पीकर सिस्टम के साथ आता है, यानी इस खरीदने के बाद आपको अलग से टीवी और साउंडबार पर खर्च नहीं करना होगा। हां अगर आप ज्यादा साउंड चाहते हैं तो अलग से स्पीकर खरीद सकते हैं। प्रोजेक्टर में 1GB रैम और 8GB का स्टोरेज भी है। यह डुअल बैंड 2.4GHz/5GHz वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आता है। आप इसे फोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट करके भी वीडियो या प्रेजेंटेशन स्ट्रीम कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए ढेर सारे पोर्ट
प्रोजेक्टर एंड्रॉयड ओएस 9.0 पर बेस्ड है। आप इस पर कभी भी और कहीं भी ओटीटी समेत लाइव टीवी का मजा ले सकते हैं। इसमें नेटफ्लिक्स और अमेजन वीडियो जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। बस आपको सिर्फ एक फ्लैट व्हाइट सरफेस की जरूरत है, जिस पर आप अपनी स्क्रीन प्रोजेक्ट कर सकें। बस प्रोजेक्टर को ऑन करिए और अपने परिवार और दोस्तों के साथ बड़ी स्क्रीन पर अपनी पसंदीदा मूवी और शो का आनंद लीजिए। कनेक्टिविटी के लिए प्रोजेक्टर में ढेर सारे ऑप्शन हैं, जैसे एक्सटर्नल वीडियो इनपुट के लिए HDMI पोर्ट, मीडिया स्टोरेज और प्लेबैक के लिए USB पोर्ट और एक्सटर्नल स्पीकर/ साउंडबार सपोर्ट के लिए AUX पोर्ट। यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है, यानी आप इसे दूर बैठकर भी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें