Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get 200 inch scree size portronics projector at just rs 12499 via amazon sale - Tech news hindi

मात्र ₹12,499 का छोटू डिवाइस घर पर बनाएगा 200 inch का TV; सेल में मिल रहा ₹22,500 सस्ता

Amazon Great Indian Festival Sale कल यानी 10 नवंबर को समाप्त होने वाली है। सेल में 200 inch स्क्रीन बनाने वाला धांसू प्रोजेक्टर बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। डिटेल में पढ़ें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Nov 2023 05:09 PM
share Share

Amazon Great Indian Festival Sale कल यानी 10 नवंबर को समाप्त होने वाली है। सेल में एक धांसू प्रोजेक्टर बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम जिस प्रोजेक्टर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उससे आप घर पर ही 200 इंच तक की स्क्रीन बनाकर फैमिली के साथ थिएटर जैसा मजा ले सकते हैं। यह इतना छोटा और लाइटवेट है कि आप इसे बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। यह प्रोजेक्टर अमेजन सेल में 13 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्रोजेक्टर के बारे में सबकुछ...

दरअसल, हम बात कर रहे हैं Portronics Beem 410 Smart LED Projector पर मिल रही डील के बारे में। यह एड्रॉयड ओएस पर काम करता है और इसमें इन-बिल्ट 6W स्पीकर मिलते हैं यानी इस खरीदने के बाद आपको अलग से टीवी और साउंडबार पर खर्च नहीं करना होगा। हां अगर आप ज्यादा साउंड चाहते हैं तो अलग से स्पीकर खरीद सकते हैं।

मिल रहा फ्लैट 22,500 रुपये का डिस्काउंट
बता दें कि इस साउंडबार की एमआरपी 34,999 रुपये है लेकिन अमेजन सेल में यह पूरे 22,500 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद मात्र 12,499 रुपये में मिल रहा है। इस पर ढेर सार बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिन्हें आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

जानिए Portronics Beem 410 में क्या है खास

200 इंच का स्क्रीन साइज मिलेगा
दिखने में भले ही यह प्रोजेक्टर छोटा है लेकिन आप इससे अपने घर पर ही 200 इंच तक की स्क्रीन बना सकते हैं। इसमें 1080 पिक्सेल एचडी रिजॉल्यूशन मिलता है। क्रिस्प और क्लियर साउंड के लिए, यह इन-बिल्ट 6W स्पीकर सिस्टम के साथ आता है। प्रोजेक्टर में 1GB रैम और 8GB का स्टोरेज भी है। यह डुअल बैंड 2.4GHz/5GHz वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आता है। आप इसे फोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट करके भी वीडियो या प्रेजेंटेशन स्ट्रीम कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए ढेर सारे पोर्ट
प्रोजेक्टर एंड्रॉयड ओएस 9.0 पर बेस्ड है। आप इस पर कभी भी और कहीं भी ओटीटी समेत लाइव टीवी का मजा ले सकते हैं। इसमें नेटफ्लिक्स और अमेजन वीडियो जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। बस आपको सिर्फ एक फ्लैट व्हाइट सरफेस की जरूरत है, जिस पर आप अपनी स्क्रीन प्रोजेक्ट कर सकें। बस प्रोजेक्टर को ऑन करिए और अपने परिवार और दोस्तों के साथ बड़ी स्क्रीन पर अपनी पसंदीदा मूवी और शो का आनंद लीजिए। कनेक्टिविटी के लिए प्रोजेक्टर में ढेर सारे ऑप्शन हैं, जैसे एक्सटर्नल वीडियो इनपुट के लिए HDMI पोर्ट, मीडिया स्टोरेज और प्लेबैक के लिए USB पोर्ट और एक्सटर्नल स्पीकर/ साउंडबार सपोर्ट के लिए AUX पोर्ट। यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है, यानी आप इसे दूर बैठकर भी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

इन मॉडल्स पर भी मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
Portronics Beem 400 LED Projector:
29,999 एमआरपी वाला यह प्रोजेक्टर अमेजन सेल में फ्लैट 19,500 रुपये की छूट के साथ मात्र 10,499 रुपये में मिल रहा है। यह 160 इंच तक की स्क्रीन बना सकता है। इसमें 6W का इन-बिल्ट स्पीकर मिलता है।

Portronics Beem 420 LED Projector: 34,999 एमआरपी वाला यह प्रोजेक्टर अमेजन सेल में फ्लैट 25,109 रुपये की छूट के साथ मात्र 9,890 रुपये में मिल रहा है। यह 250 इंच तक की स्क्रीन बना सकता है। इसमें 5W का इन-बिल्ट स्पीकर मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें