6000mAh बैटरी वाले धाकड़ फोन लाएंगे Vivo और iQOO: रिपोर्ट में हुआ खुलासा
चीन में 2022 में लॉन्च किया गया iQOO 10 Pro, 200W फास्ट चार्जिंग वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन था। इसके सक्सेसर, iQOO 11 Pro में 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। डिटेल मेें पढ़ें
चीन में 2022 में लॉन्च किया गया iQOO 10 Pro, 200W फास्ट चार्जिंग वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन था। इसके सक्सेसर, iQOO 11 Pro में 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग iQOO 12 Pro में भी फास्ट चार्जिंग मिलेगी लेकिन ये सिर्फ 120W तक सीमित होगी न की 200W। एक हालिया लीक से हिंट मिलता है कि वीवो और उसका सब-ब्रांड iQOO अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में 200W फास्ट चार्जिंग की पेशकश नहीं करेंगे, इसके बजाय, वे बैटरी कैपेसिटी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते दिख रहे हैं।
वीवो ने अपने 200W फास्ट चार्जिंग प्रोजेक्ट को होल्ड किया
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, वीवो ने अपने 200W फास्ट चार्जिंग प्रोजेक्ट को होल्ड पर रखने का फैसला किया है। इसके बजाय, कंपनी अब लगभग 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 120W/100W फास्ट चार्जिंग सिस्टम पेश करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वे स्पेशलाइज्ड हाई-डेंसिटी वाली बैटरियों को शामिल करेंगे।
हालिया रिपोर्ट्स में iQOO 12 और 12 Pro की बैटरी के साइज और चार्जिंग कैपेसिटी के बारे में डिटेल पहले ही सामने आ चुके हैं। उपलब्ध जानकारी से ऐसा लगता है कि उपरोक्त लीक iQOO 12 सीरीज से संबंधित नहीं है, बल्कि कुछ अन्य अपकमिंग Vivo या iQOO स्मार्टफोन से जुड़े हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि iQOO 12 में 5000mAh की बैटरी होगी, जबकि 12 Pro में 5100mAh की बैटरी होगी। दोनों डिवाइसों में 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने की उम्मीद है, लेकिन 50W वायरलेस चार्जिंग केवल 12 प्रो पर उपलब्ध होगी। दोनों मॉडलों में 144Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और 50-मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरे होने की उम्मीद है। iQOO 12 सीरीज की शुरुआत 7 नवंबर को चीन में होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।