₹10499 में 32MP सेल्फी कैमरा और 16GB रैम फोन, साथ में ₹4894 के 19 OTT एकदम FREE free ott services worth 4894 rupees if you buy tecno spark 20 from amazon - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़free ott services worth 4894 rupees if you buy tecno spark 20 from amazon - Tech news hindi

₹10499 में 32MP सेल्फी कैमरा और 16GB रैम फोन, साथ में ₹4894 के 19 OTT एकदम FREE

स्मार्टफोन कंपनी Tecno का दमदार बजट फोन Tecno Spark 20 खरीदने वालों को OTTplay Premium के साथ 19 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन एकदम Free मिल रहा है। यह धाकड़ बजट फोन डील Amazon की ओर से दी गई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 07:59 AM
share Share
Follow Us on
₹10499 में 32MP सेल्फी कैमरा और 16GB रैम फोन, साथ में  ₹4894 के 19 OTT एकदम FREE

बजट प्राइस पर सबसे धाकड़ स्मार्टफोन डील का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Tecno के धांसू बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 20 पर डिस्काउंट तो मिल ही रहा है, इसके अलावा एक खास ऑफर की घोषणा  भी की गई है। 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला यह फोन खरीदने पर 19 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री मिल रहा है।

Tecno Spark 20 स्मार्टफोन में कम कीमत के बावजूद ढेरों प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। Memory Fusion टेक्नोलॉजी के साथ इसकी 8GB इंस्टॉल्ड रैम को बढ़ाकर 16GB किया जा सकता है। फोन में Apple iPhone के डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर डायनमिक पोर्ट नाम से दिया गया है। डिवाइस Dual Stereo Speakers के साथ पावरफुल ऑडियो एक्सपीरियंस भी देता है। 

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा वाला Realme फोन केवल 8500 रुपये में, इस डील पर यकीन करना मुश्किल

पाएं हजारों रुपये के OTT बेनिफिट्स
Amazon पर बजट डिवाइस का 128GB स्टोरेज वेरियंट 10,499 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरियंट 11,499 रुपये में मिल रहा है। दोनों ही डिवाइसेज में कुल 16GB (8GB इंस्टॉल्ड+ 8GB वर्चुअल) रैम मिलती है। इन्हें साइबर वाइट, ग्रैविटी ब्लैक और मैजिक  स्किन ब्लू कलर ऑप्शंस में  खरीदा जा सकती  है। पुराने डिवाइस के बदले अधिकतम 9,950 रुपये तक का  एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

ग्राहकों को Tecno Spark 20 खरीदने पर खास OTT बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड पार्टनर ऑफर में बताया गया है कि डिवाइस खरीदने पर OTTplay Premium के साथ करीब 4,894  रुपये कीमत के 19 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन एकदम Free में मिलेगा। 

ऐसे हैं Tecno Spark 20 के स्पेसिफिकेशंस 
स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ 16GB (8GB इंस्टॉल्ड+8GB वर्चुअल) रैम दी गई है। बैक पैनल पर 50MP कैमरा और सामने 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। IP53 रेटिंग वाले Tecno Spark 20 की 5000mAh बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।