एक रीचार्ज में Netflix, Prime और 13 OTT सेवाएं फ्री, इन 4 प्लान्स में मिल रहे तगड़े फायदे
जियो यूजर्स को JioFiber ब्रॉडबैंड सेवा के चार प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में 15 OTT प्लेटफॉर्म्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इन प्लान्स की लिस्ट में Netflix और Prime भी हैं।
पसंदीदा वीडियो कंटेंट देखने के लिए अब OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत पड़ती है। दिक्कत तब होती है, जब आपको एक पसंदीदा शो Netflix और दूसरा Amazon Prime पर हो। रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा JioFiber इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के पास खास मंथली प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प है, जिसमें Netflix और Amazon Prime समेत कुल 15 OTT सेवाओं का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
JioFiber सेवा के लिए यूजर्स अलग-अलग स्पीड के हिसाब से अलग-अलग मंथली प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं। ज्यादा स्पीड वाले प्लान्स के साथ कंपनी ढेर सारे OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन दे रही है। ध्यान रहे, इन प्लान्स पर GST अलग से लागू होता है। नीचे हम फ्री 15 OTT सेवाओं वाले प्लान्स की लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इनमें Netflix (Basic), Amazon Prime, Disney+ Hotstar, SonyLiv, ZEE5 और JioCinema समेत कुल 15 OTT सेवाओं का फायदा दिया जा रहा है।
1,499 रुपये वाला JioFiber प्लान
पूरी 15 OTT सेवाओं का फायदा देने वाला सबसे सस्ता प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर 300Mbps इंटरनेट स्पीड मिलती है और अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है। यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
2,499 रुपये वाला JioFiber प्लान
जियो की ब्रॉडबैंड सेवा का यह प्लान मंथली वैलिडिटी के साथ 500Mbps की स्पीड ऑफर करता है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग का फायदा मिल रहा है।
3,999 रुपये वाला JioFiber प्लान
अगर आपकी जरूरत 1Gbps स्पीड की है तो इस प्लान से रीचार्ज करना बेहतर होगा। इस मंथली प्लान में अनलिमिटेड डाटा और फ्री वॉइस कॉलिंग का फायदा भी सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है।
8,499 रुपये वाला JioFiber प्लान
सबसे महंगे जियो ब्रॉडबैंड प्लान में 1Gbps की अपलोड और 1Gbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है। इस प्लान में कुल 6600GB डाटा दिया जा रहा है और अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।