सालभर के लिए Amazon Prime एकदम FREE में, Jio ने करा दी अपने यूजर्स की चांदी free annual Amazon Prime mobile plan for one year with this jio recharge - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़free annual Amazon Prime mobile plan for one year with this jio recharge - Tech news hindi

सालभर के लिए Amazon Prime एकदम FREE में, Jio ने करा दी अपने यूजर्स की चांदी

रिलायंस जियो के एनुअल प्लान में यूजर्स को एकदम Free में सालभर के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह प्लान रोज 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स भी ऑफर करता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 Jan 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on
सालभर के लिए Amazon Prime एकदम FREE में, Jio ने करा दी अपने यूजर्स की चांदी

पसंदीदा मूवीज और शोज से लेकर वेब सीरीज तक देखने के लिए अब OTT प्लेटफॉर्म्स सबसे लोकप्रिय विकल्प बन गए हैं। भारत की सबसे लोकप्रिय  OTT सेवाओं में शामिल Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए बड़ी रकम खर्च नहीं करना चाहते तो Jio यूजर्स के पास बढ़िया मौका है। 

जियो यूजर्स को खास प्लान के साथ सालभर फ्री में Amazon Prime का फायदा मिल रहा है। रिलायंस जियो की ओर से वैसे तो कई  एनुअल प्लान ऑफर किए जा रहे हैं लेकिन अगर आपको सालभर रोज  2GB डाटा चाहिए तो 3,227 रुपये का प्लान बेस्ट है। इससे बार-बार रीचार्ज करवाने का झंझट भी खत्म हो जाता है। 

फ्री Amazon Prime वाला एनुअल प्लान
जियो की ओर पूरे सालभर के लिए फ्री Amazon Prime वाला प्लान 3,225 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में रोज  2GB डेली डाटा के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा वैलिडिटी पीरियड के लिए रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिलता है। यह प्लान 365 की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस तरह कुल 730GB डाटा का फायदा इसके साथ मिल रहा है।

एनुअल प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में पूरे साल के लिए Prime Video Mobile Edition का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा जियो ऐप्स (जैसे- JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस मिल जाता है। इसके अलावा एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी इस प्लान के साथ दिया जा रहा है। इसके लिए यूजर्स  के क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए यूजर के पास 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन होना भी जरूरी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।