11 हजार में iPhone 13, 17 हजार में iPhone 14; आज खत्म हो रही ये 6 अनोखी डील्स
10 हजार से कम में iPhone 13, 20 हजार से कम में iPhone 14 और 40 हजार से कम में iPhone 15, Flipkart सेल आज खत्म होने वाली है। सेल में यह अनोखी डील्स मिल रही हैं। आप भी देखिए

Flipkart ने अपनी Big Billion Days 2023 Sale में iPhone मॉडल्स पर धमाकेदार डील्स देकर सबको चौंका दिया था लेकिन अगर आप अभी तक अपना पसंदीदा आईफोन नहीं खरीद पाएं हैं, तो यह आपके लिए आखिरी मौका है। सेल आज समाप्त होने वाली है लेकिन अभी भी कुछ घंटे बाकी है। चलिए एक एक कर सभी आईफोन्स डील्स के बारे में बताते हैं....
iPhone 12 64GB
54,900 रुपय एमआरपी वाला iPhone 12 64GB स्टोरेज वेरिएंट सेल में 42,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 2500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसे प्रभावी कीमत 40,499 रुपये रह जाएगी। फोन पर अलग से 39,150 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
iPhone 13 128GB
59,900 रुपय एमआरपी वाला iPhone 13 128GB स्टोरेज वेरिएंट सेल में 51,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 2500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसे प्रभावी कीमत 49,499 रुपये रह जाएगी। फोन पर अलग से 39,150 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की प्रभावी कीमत 10,349 रुपये रह जाएगी।
iPhone 14 128GB
69,900 रुपय एमआरपी वाला iPhone 14 128GB स्टोरेज वेरिएंट सेल में 57,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 2000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसे प्रभावी कीमत 55,999 रुपये रह जाएगी। फोन पर अलग से 39,150 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की प्रभावी कीमत 16,849 रुपये रह जाएगी।
iPhone 15 128GB
सेल में iPhone 15 128GB स्टोरेज वेरिएंट अपने ओरिजनल प्राइस यानी 79,900 रुपये में मिल ही रहा है। लेकिन बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 2500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसे प्रभावी कीमत 77,400 रुपये रह जाएगी। इस फोन पर भी अलग से 39,150 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की प्रभावी कीमत 38,250 रुपये रह जाएगी।
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।