₹1499 में स्टील की स्मार्टवॉच लाया देसी ब्रांड, इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग भी; बिक्री शुरू
Smartwatch खरीदने का प्लान है, तो देसी ब्रांड फायर-बोल्ट ने नई Rise Luxe स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट हो सकती है। नई वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है और इसमें स्क्वायर शेप का डायल मिलता है।
Smartwatch खरीदने का प्लान है, तो देसी ब्रांड फायर-बोल्ट ने नई Rise Luxe स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट हो सकती है। नई वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है और इसमें स्क्वायर शेप का डायल मिलता है। वॉच स्टेनलेस स्टील बॉडी और मेटालिक स्ट्रैप है, जो वॉच को प्रीमियम लुक प्रदान करता है। वॉच की कीमत भी बेहद कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं नई वॉच की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
ब्लूटूथ कॉलिंग और बड़ा डिस्प्ले भी
स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का बड़ा एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 240x280 पिक्सेल है। मेन्यू नेविगेट करने के लिए, वॉच में रोटेटिंग क्राउन की सुविधा मिलती है। ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए, वॉच में एक इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर भी है। इसके अलावा, वॉच में वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें कॉल हिस्ट्री, क्विक डायल पैड और कॉन्टैक्ट सिंक करने की सुविधा भी मिलती है। वॉच में 100 से ज्यादा वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है, जिन्हें आप अपनी स्टाइल और इवेंट की हिसाब से चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें- अब ₹6000 से कम में मिल रहा दुनिया का सबसे हल्का वॉटरप्रूफ 5G फोन, खत्म होने वाला है ऑफर
हेल्थ और स्मार्ट फीचर्स की भरमार
ब्रांड की अन्य स्मार्टवॉच की तरह यह भी फायर-बोल्ट हेल्थ सूट के साथ आती है और इसमें ढेर सारे हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, पीरियड ट्रैकर और स्लीप मॉनिटरिंग भी शामिल है। वॉच में सेडेंटरी और ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। वॉच में 123 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट भी मिलता है। वॉच के अन्य खास फीचर्स में स्मार्ट नोटिफिकेशन, इन-बिल्ट गेम्स, वेदर अपडेट, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, कैल्कुलेटर, अलॉर्म, टाइमर और स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स का सपोर्ट शामिल है। कंपनी का कहना है कि इसमें 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है।
कीमत और उपलब्धता
फायर-बोल्ट राइज लक्स ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर और रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में आती है। यह आज (3 दिसंबर) से Fireboltt.com और Flipkart पर 1,499 रुपये के इंट्रोडक्ट्ररी प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।