999 रुपये में 5 कनेक्शन, 252GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग का फायदा
कोरोना की वजह से चल रहे वर्क फ्रॉम होम के कारण भारत में इन्टरनेट का यूज बढ़ गया है। साथ ही इस समय लोग इन्टरनेट पर समय भी ज्यादा गुजार रहे हैं। डेटा की बढ़ती मांग तो देखते हुए टेलिकॉम कंपनियों ने अपने...
कोरोना की वजह से चल रहे वर्क फ्रॉम होम के कारण भारत में इन्टरनेट का यूज बढ़ गया है। साथ ही इस समय लोग इन्टरनेट पर समय भी ज्यादा गुजार रहे हैं। डेटा की बढ़ती मांग तो देखते हुए टेलिकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए कई खास प्लान पेश किये हुए हैं। इन प्लान्स की सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि आप इनको अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ भी शेयर कर पाएंगे। यानी ये प्लान फैमिली ऐड ओन बेनेफिट्स के साथ आएंगे। आज हम आपको BSNL, Jio, Vodafone Idea (Vi) और Airtel के 999 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान्स को के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है। इसके साथ ही यूजर्स को इन प्लान्स के साथ ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Reliance Jio 999 रुपये प्लान
999 रुपये वाले प्लान में Jio 200GB डेटा, फ्री कॉलिंग और एसएमएस देता है। जो यूजर्स इस प्लान को खरीदते हैं उन्हें प्लान के साथ तीन एडिशनल सिम कार्ड दिए सकते हैं। OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इस प्लान के साथ Jio ऐप्स सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं अगर आप Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 99 रुपये देने होंगे। प्लान की वैधता बिलिंग साइकिल के हिसाब से होगी।
Bharti Airtel 999 रुपये प्लान
Airtel इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS प्रतिदिन दे रहा है। साथ हर महीने 150GB 4G/3G डेटा के साथ 200GB तक डेटा रोलओवर दिया जा रहा है। यह प्लान अमेजन प्राइम, डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी और एयरटेल एक्सस्ट्रीम के एक साल के सब्सक्रिप्शन सब्सक्रिप्शन के साथ मिलता है। इस प्लान के साथ यूजर को 4 कनेक्शन्स मिलेंगे। ऐड-ऑन कनेक्शन को हैंडसेट प्रोटेक्शन मिलेगा साथ ही दूसरे ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ कॉल अनलिमिटेड बात करने की सुविधा दी जाएगी। ध्यान दें कि, डेटा की खपत पूरी हो जाने के बाद, 2 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज जाएगा।
Vodafone Idea 999 रुपये का प्लान
Vi के इस प्लान के साथ 200GB डेटा और 200GB रोलओवर डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ 5 कनेक्शन दिए जाते हैं। जिसमें एक प्राइमरी कनेक्शन होता है और बाकि के ऐड ओन कनेक्शन्स होते हैं। इस प्लान के साथ 100 एसएमएस और फ्री कॉल की सुविधा भी दी जाती है। इस प्लान के साथ मिलने वाले ओटीटी लाभ के बारे में बात करें तो इसके साथ आपको Amazon Prime की एक साल की सदस्यता, ZEE5 प्रीमियम और वीआई फिल्मों और टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बता दें कि Vi का 999 रुपये वाला फैमिली पोस्टपेड प्लान सिर्फ यूपी ईस्ट सर्कल के लिए है।
BSNL 999 रुपये का प्लान
बीएसएनएल के 999 रुपये वाले प्लान में 75GB हाई-स्पीड डेटा है जिसमें 225GB तक का डेटा रोलओवर है। 75GB के खत्म होने के बाद यूजर्स से प्रति जीबी 10।24 रुपये एडिशनल चार्ज लिया जाता है। इस प्लान के 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। इस प्लान के साथ बीएसएनएल ग्राहकों को तीन ऐड ओन कनेक्शन्स देता है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं है। आप प्रतिदिन 250 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे उसके बाद कंपनी आप से चार्ज लेगी। ध्यान दें कि इस प्लान के साथ आपको किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।