Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़facebook will be bring new feature

दोस्त ही नहीं, आपके लिए मैकेनिक भी ढूंढेगा फेसबुक

फेसबुक अब सिर्फ नए दोस्त बनाने में मदद करके आपसे दोस्ती नहीं निभाएगा, बल्कि यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म अब आपकी रोजमर्रा की जरूरते पूरा करने में भी आपकी हेल्प करेगा। फिर चाहे आपको कोई मैकेनिक चाहिए हो...

शिवांगी नई दिल्लीMon, 28 May 2018 01:42 PM
share Share
Follow Us on

फेसबुक अब सिर्फ नए दोस्त बनाने में मदद करके आपसे दोस्ती नहीं निभाएगा, बल्कि यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म अब आपकी रोजमर्रा की जरूरते पूरा करने में भी आपकी हेल्प करेगा। फिर चाहे आपको कोई मैकेनिक चाहिए हो या घर की सफाई के लिए सर्विस चाहिए हो। यह आपके आसपास के इलाके में उपलब्ध सर्विस के बारे में आपको बताएगा। अपने नए कदम से फेसबुक अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देने जा रही है। फेसबुक ने नई सुविधाएं देने के लिए तीन फर्मों से टाइअप किया है। मार्केटप्लेस नामक विकल्प में फेसबुक अपने यूजर को उनकी जरूरत के मुताबिक घरेलू सुविधाओं से जुड़े रिकमंडेशन देगा। कुछ सप्ताह के अंदर यह टूल लॉन्च हो जाएगा। फेसबुक एप पर मार्केटप्लेस आइकन पर जाकर इसका उपयोग कर सकेंगे।  

अमेरिकी यूजर की मांग पर शुरू की सर्विस 
फेसबुक की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी यूजर सबसे ज्यादा फेसबुक पर आसपास की होम सर्विस के लिए रिकमंडेशन मांगते हैं। इसको देखते हुए कंपनी ने नया फीचर शुरू करने का निर्णय लिया। फेसबुक अपने यूजर को सबसे ज्यादा रेटिंग वाली उन सर्विस की रिमंडेशन देगा जो उस इलाके के आसपास रहने वाले लोग इस्तेमाल करते होंगे।  

हर तरह की होम सर्विस उपलब्ध होगी 
अपने यूजर को 'मार्केटप्लेस' सर्विस देने के लिए फेसबुक ने होम सर्विस प्रोफेशनल्स और टेक्निकल वर्कर्स के साथ पार्टनरशिप कर रहा है। उसने तीन फर्म हैंडी, होम एडवाइजर और पोर्च से टाइअप किया है। इस सर्विस के तहत फेसबुक अपने यूजर्स को यह भी सुविधा देगा कि लोग अपने किसी बड़े प्रोजेक्ट के काम के लिए अलग-अलग तरह के वेंडर की खोज  कर सकें।  

अपनी जरूरत की सुविधा के लिए फेसबुक से करना होगा रिक्वेस्ट 
यूजर को फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजनी होगी कि उन्हें कहां पर और क्या-क्या सर्विस की जरूरत है। फिर फेसबुक यूजर को उस तरह के सर्विस वेंडर्स की सलाह देगा। यही नहीं यूजर अपनी सर्विस रिक्वेस्ट को लेकर किसी वेंडर से सीधे फेसबुक पर चैट भी कर सकेंगे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें