Facebook पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसे विश करें हैप्पी होली, बनाएं अपना स्पेशल Avatar
अगर आप फेसबुक (Facebook) यूजर हैं और होली के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए अंदाज में हैप्पी होली विश करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए होली-थीम वाले...
अगर आप फेसबुक (Facebook) यूजर हैं और होली के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए अंदाज में हैप्पी होली विश करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए होली-थीम वाले अवतार (Avatars) लॉन्च किए हैं। फेसबुक यूजर्स अपने स्मार्टफोन ऐप से होली-थीम वाले अवतार बना सकते हैं। ये अवतार फेसबुक ऐप के जरिए और मैसेंजर ऐप से भी बनाए जा सकते हैं। आप दोनों में से किसी भी ऐप के कमेंट कंपोजर से ऐसा कर सकते हैं। फेसबुक ने बताया कि भारत में चार मिलियन से अधिक लोग हैं, जिन्होंने पिछले दो हफ्तों में होली के बारे में 6.6 मिलियन से अधिक पोस्ट और कमेंट्स किए हैं।
ये भी पढ़ें:- बेहद सस्ते में खरीदें iPhone, iPad और MacBook जैसे Apple के सभी प्रोडक्ट्स, यहां लगी है जबरदस्त सेल
वहीं कमेंट सेक्शन में भी आप अवतार भेज सकते और बना सकते हैं। इसके लिए आपको कमेंट सेक्शन में स्माइली बटन पर टैप करना होगा और फिर स्टिकर टैब चुनना होगा। इसके बाद यहां आपको "अपना अवतार बनाएं" का विकल्प मिलेगा। यहां आप अपने हिसाब से अपना सुंदर अवतार बना सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप अपना एनिमेटेड कैरेक्टर डिजाइन कर सकते हैं।
कैसे बनाएं अपना फेसबुक अवतार (Avatar)?
>> सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर आपको फेसबुक ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा।
>> अब फेसबुक ऐप ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन लाइन वाले 'हैमबर्गर' ऑप्शन पर टैप करें।
ये भी पढ़ें:- 23 दिन में बिक गए 10 लाख से ज्यादा फोन, Redmi K40 सीरीज का कमाल
>> यहां स्क्रॉल डाउन करने पर See More ऑप्शन दिखेगा और इसपर टैप करने के बाद Avatars ब्लूक आइकन के साथ दिखेगा।
>> इसके बाद 'Avatars' ऑप्शन पर टैप करें।
>> इसके बाद आपको अवतार कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा और चेहरे के शेप और हेयरस्टाइल से लेकर आप बाकी फीचर्स कस्टमाइज कर सकेंगे।
>> अवतार के लिए बॉडी शेप और कपड़े भी आपको चुनने होंगे।
>> एक बार आप कस्टमाइजेशन से खुश हों तो टॉप राइट में दिख रहे 'Done' ऑप्शन पर टैप करें।
>> इसके बाद कॉमेंट या मेसेंजर में अवतार इस्तेमाल करने के लिए Smiley आइकन पर टैप करें और आप स्टिकर सेक्शन से अपने अवतार के कस्टम स्टिकर्स शेयर कर पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।