Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़EShram Card gives you benefit of Rs 2 Lakh How To Register On Esharm Portal know Step By Step Process - Tech news hindi

काम की बात: चाहिए 2 लाख रुपये का फायदा तो घर बैठे बनवाएं ये Card, जानिए Apply करने का तरीका

अगर आप भारतीय हैं और उनमें हैं जिनको गुजर बसर करने के लिए आर्थिक स्तर पर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो ये खबर आपके किए है क्योंकि यहां हम आपको एक ऐसे कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 March 2022 04:06 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप भारतीय हैं और उनमें हैं जिनको गुजर बसर करने के लिए आर्थिक स्तर पर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो ये खबर आपके किए है क्योंकि यहां हम आपको एक ऐसे कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी कई समस्याओं का समाधान करता है। भारत सरकार असंगठित क्षेत्रों से जुड़े श्रमिकों और कामगारों का ई श्रमिक कार्ड बनाती है। इसमें 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा ई-श्रमिक कार्ड धारकों को दिया जाता है। इस कार्ड के बनने के बाद मजदूरों को रोजगार मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। कार्ड की सहायता से श्रमिक भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उस प्रक्रिया के बारे में जिसकी मदद से आप घर बैठे ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं, इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

 

e-Shram बनवाने के लिए कैसे करें Apply 
1. इस कार्ड को बनवाने के लिए सबसे पहले आपको eshram.gov.in पर विजिट करना होगा।  

2. उसके बाद आपको होमपेज पर रजिस्टर ऑन ई श्रम के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। 

3. इस पेज पर आपको अपने आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईपीएफओ, ईएसआईसी मेंबर स्टेटस और कैप्चा कोड को दर्ज करना है। 

4. इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसे आपको बॉक्स में दर्ज करके रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5. इस प्रोसेस को करने के बाद आपका ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर हो जाएगा। नेक्स्ट स्टेप पर आपको आवेदन फॉर्म में अपनी सभी जरूरी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है। 

6. फॉर्म भरने के बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को वेबसाइट पर अपलोड करें। इसके बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक स्वीकार कर लिया जाएगा।

 

ई-श्रम कार्ड के साथ मिलने वाले फायदे
> वित्तीय सहायता: E-Shram Portal पर रजिस्ट्रेशन करनाने पर आपको 500 रुपये की सरकार द्वारा आर्थिक मदद मिलती है।
> 1 साल के लिए प्रीमियम वेव
> सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ
> अधिक नौकरी का अवसर
> 2 लाख का बीमा योजना बीमा कवर

 

E-Shram Portal पर रजिस्ट्रेशन की शर्तें
इस कार्ड के लिए 16 से 59 साल का कोई भी शख्स जो असंगठित क्षेत्र में काम करता है रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। रजिस्ट्रेशन ई-श्रम पोर्टल https://eshram.gov.in/ के जरिए कामगार या तो खुद कर सकता है या फिर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर करा सकता है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से नि:शुल्क है। कामगारों को पोर्टल या कॉमन सर्विस सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

 

E-Shram Portal पर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- बिजली बिल/राशन कार्ड
- एक्टिव मोबाइल नंबर

 

E-Shram के लिए कौन-कौन कर सकता है Apply
ट्यूटर, हाउसकीपर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन (इलेक्ट्रीशियन), पोती (चित्रकार), टाइल वर्कर, वेल्डिंग वर्कर, खेतिहर मजदूर, नरेगा मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, पत्थर तोड़ने वाला, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग मैन, मूर्तिकार, मछुआरा, रिक्शा चालक, किसी भी प्रकार के विक्रेता में ठेला, चाट वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल नौकर/ वेटर, रिसेप्शनिस्ट, इंक्वायरी क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान के क्लर्क / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, पंचर मेकर, शेफर्ड, डेयरी वाले, ऑल एनिमल हसबेंडरी, पेपर हॉकर, जोमैटो स्विगी डिलीवरी बॉय, अमेजन फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय (कूरियर), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर पुजारी जैसे लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें