सिर्फ ₹749 में लीजिए 90 दिनों तक Jio के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा का मजा enjoy Jio unlimited voice calling and data for 90 days in just 749 - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़enjoy Jio unlimited voice calling and data for 90 days in just 749 - Tech news hindi

सिर्फ ₹749 में लीजिए 90 दिनों तक Jio के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा का मजा

अगर आप मंथली रिचार्ज से थक गए हैं और सालाना प्लान भी नहीं लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। रिलायंस जियो लाया है आपके लिए 90 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Dec 2022 06:49 PM
share Share
Follow Us on
सिर्फ ₹749 में लीजिए 90 दिनों तक Jio के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा का मजा

अगर आप मंथली रिचार्ज से थक गए हैं और सालाना प्लान भी नहीं लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। रिलायंस जियो लाया है आपके लिए 90 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान। 749 रुपये की कीमत वाला जियो का यह प्रीपेड प्लान लगभग 3 महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डेटा देता है। आइए डिटेल्स में जानते हैं जियो के 90 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान के बारे में।

90 दिनों की वैलिडिटी के साथ साथ जियो का यह प्रीपेड प्लान 2GB डेली डेटा लिमिट के साथ टोटल 180GB इंटरनेट डेटा देता है। इसके बाद भी आप अनलिमिटेड डेटा का यूज कर सकते हैं लेकिन, इसकी इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS के अलावा आपको जियो टीवी, जियो ऐप्स, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का भी फ्री एक्सेस मिलता है।

इसके अलावा, अगर आपके शहर में जिओ ट्रू 5G सर्विस पहुंच गई है तो आप 5G वेलकम ऑफर के तहत अनलिमिटेड 5G इंटरनेट डेटा का मजा ले सकते हैं। वहीं जियो के पास 719 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है जिसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 168GB डेटा मिलता है। इस प्लान में भी आप अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का मजा ले सकते हैं।  

दूसरी ओर जियो के कंपीटीटर एयरटेल भी 84 दिनों के प्लान बेनिफिट्स के साथ 719 रुपये का प्रीपेड प्लान देता है। इस प्लान के तहत आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और 1.5 GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में आप रिवार्ड्स मिनी सब्सक्रिप्शन के साथ एक्सट्रीम ऐप का भी फ्री में मजा ले सकते हैं।

(फोटो क्रेडिट-kaiostech.com)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।