Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़enfit neo and enfit neo pro smartwatch featuring bluetooth calling launched in india - Tech news hindi

गजब! कम दाम में आईं ब्लूटूथ कॉलिंग वाली दो शानदार स्मार्टवॉच, सेहत का भी रखेंगी ख्याल

एनफिट नियो और एनफिट नियो स्मार्टवॉच की भारत में एंट्री हो गई है। कंपनी इन वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग ऑफर कर रही है। ये वॉच शानदार हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग फीचर से लैस है। इनका डिजाइन भी काफी प्रीमियम है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Dec 2023 09:39 AM
share Share

नई स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए मार्केट में अब दो और ऑप्शन आ गए हैं। दुबई के इलेक्ट्रॉनिक और लाइफस्टाइल ब्रैंड Endefo ने इंडियन मार्केट में अपनी दो नई स्मार्टवॉच - Enfit Neo और Enfit Neo Pro  को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ये दोनों वॉच प्रीमियम डिजाइन के साथ आती हैं और इनकी कीमत भी कम है। कंपनी की नियो स्मार्टवॉच की कीमत 6,999 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर में इसे आप 1999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, नियो प्रो स्मार्टवॉच की कीमत कंपनी ने 7,999 रुपये रखी है, जिसे लॉन्च ऑफर में 2499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टवॉच को आप देश के 2 हजार से ज्यादा रिटेल स्टोर्स पर खरीद सकते हैं।

एनफिट नियो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी की यह वॉच शानदार डिजाइन के साथ आती है। इसमें आपको 1.9 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले कंफर्टेबल नैविगेशन ऑफर करता है। वॉच में 200 से ज्यादा कंपनी इस नई वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। इसमें हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई जरूरी फीचर दिए गए हैं। इनमें 135 स्पोर्ट्स मोड के साथ लाइव हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर और SpO2 सेंसर शामिल है। वॉच में दिए गए अडिशनल फीचर में कैमरा कंट्रोल, मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट, ड्यूल स्क्रीन फंक्शन, वॉइस असिस्टेंट और कई UI मोड शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: वॉट्सऐप के इन 5 नए फीचर्स ने मचाई धूम, दोगुना हुआ चैटिंग का मजा

एनफिट नियो प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
एनफिट नियो प्रो की बात करें तो इस वॉच में कंपनी 2.01 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। कंफर्टेबल फिट वाली इस वॉच का डिजाइन जबर्दस्त है। इसमें आपको शानदार कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिलेगा। इसके अलावा वॉच में कंपनी 200 से ज्यादा वॉच फेस दे रही है, जिसे यूजर अपने स्टाइल और मूड के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसमें आपको 135 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी इस वॉच में ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन, कैमरा कंट्रोल और मल्टिपल लैंग्वेज सपोर्ट भी ऑफर कर रही है।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख