X यूजर्स को तगड़ा झटका, मस्क लाए दो नए प्लान, होश उड़ा देगी बिना विज्ञापन वाले प्लान की कीमत elon musk x launch new premium plus plan with no ad and new basic plan check price and features - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़elon musk x launch new premium plus plan with no ad and new basic plan check price and features - Tech news hindi

X यूजर्स को तगड़ा झटका, मस्क लाए दो नए प्लान, होश उड़ा देगी बिना विज्ञापन वाले प्लान की कीमत

Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) यूजर्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च कर दिया है। इसमें नया प्रीमियम प्लस प्लान (Premium+) और नया बेसिक प्लान शामिल है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Oct 2023 11:06 AM
share Share
Follow Us on
X यूजर्स को तगड़ा झटका, मस्क लाए दो नए प्लान, होश उड़ा देगी बिना विज्ञापन वाले प्लान की कीमत

Elom Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) यूजर्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च कर दिए हैं। खुद मक्स ने पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। इसमें नया प्रीमियम प्लस प्लान (Premium+) शामिल है, जिसमें कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा। जबकि दूसरा प्लान नया एंट्री लेवल बेसिक प्लान है। चलिए बताते हैं कितनी है इन दोनों नए प्लान्स की कीमत और किस प्लान में क्या फीचर्स मिलते हैं...

इतनी है दोनों नए प्लान की कीमत
नया एंट्री लेवल बेसिक प्लान की कीमत ($3/month) यानी लगभग 250 रुपये प्रति माह (वेब) है, जो विज्ञापन दिखाएगा। इसमें अधिकतर बेसिस फीचर्स, जैसे पोस्ट एडिटिंग,, पोस्ट अंडू, SMS 2fA और कस्टमाइजेशन फीचर्क शामिल हैं। लेकिन इसमें क्रिएटर फीचर्स और चेक मार्क नहीं मिलते हैं।

यदि आपको विज्ञापन बिल्कुल भी नहीं देखना है, तो आपको प्रीमियम+ प्लान लेना होगा, जिसकी कीमत ($16/month) यानी लगभग 1300 रुपये प्रति माह (वेब) है। 

बता दें कि 650 रुपये प्रति माह (वेब) कीमत के मौजूदा प्रीमियम प्लान में सभी प्रीमियम और क्रिएटर फीचर्स मिलते हैं, लेकिन इसमें आधे विज्ञापन होते हैं।

मस्क ने ट्वीट के जरिए इस प्लान्स की जानकारी दी है

किस प्लान में क्या क्या फीचर्स मिलते हैं, चलिए इस बारे में आपको डिटेल में बताते हैं:

Basic Plan में क्या क्या फीचर्स मिलते हैं
- एन्हांस्ड एक्सपीरियंस के लिए एडिट पोस्ट, लंबे पोस्ट, अंडू पोस्ट, लंबे वीडियो पोस्ट करने की सुविधा, टॉप आर्टिकल्स, रीडर, बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक, डाउनलोड वीडियो, स्मॉल रिप्लाई बूस्ट, फॉर यू ओर फॉलोइंग में विज्ञापन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस प्लान में क्रिएटर्स के लिए कोई फीचर नहीं मिलता है। इस प्लान में भी लॉर्जेस्ट रिप्लाई बूस्ट नहीं मिलता है।

- वेरिफिकेन और सिक्योरिटी के लिए, प्लान में SMS टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, इन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज मिल जाते हैं लेकिन चेकमार्क और आईडी वेरिफिकेशन की सुविधा नहीं मिलती है। 

- कस्टमाइजेशन के लिए ऐप आइकन, बुकमार्क फोल्डर्स, कस्टामाइजेशन नेविगेशन, थीम, हाइलाइट टैब, लाइक और सब्सक्रिप्शन हाइड करने की सुविधा मिल जाती है।

Premium Plan में क्या क्या फीचर्स मिलते हैं
- एन्हांस्ड एक्सपीरियंस
के लिए एडिट पोस्ट, लंबे पोस्ट, अंडू पोस्ट, लंबे वीडियो पोस्ट करने की सुविधा, टॉप आर्टिकल्स, रीडर, बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक, डाउनलोड वीडियो, स्मॉल रिप्लाई बूस्ट, फॉर यू ओर फॉलोइंग में आधे विज्ञापन (Half Ads) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस प्लान में भी लॉर्जेस्ट रिप्लाई बूस्ट नहीं मिलता है।

- क्रिएटर्स हब के लिए गेट पेड टू पोस्ट, क्रिएटर सब्सक्रिप्शन, एक्स प्रो (वेब ओनली), मीडिया स्टूडियो (वेब ओनली), एनालिटिक्स (वेब ओनली) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

- वेरिफिकेन और सिक्योरिटी के लिए, प्लान में SMS टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, इन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज, चेकमार्क और आईडी वेरिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

- कस्टमाइजेशन के लिए ऐप आइकन, बुकमार्क फोल्डर्स, कस्टामाइजेशन नेविगेशन, थीम, हाइलाइट टैब, लाइक और सब्सक्रिप्शन हाइड करने की सुविधा मिल जाती है।

Premium+ Plan में क्या क्या फीचर्स मिलते हैं
- एन्हांस्ड एक्सपीरियंस
के लिए एडिट पोस्ट, लंबे पोस्ट, अंडू पोस्ट, लंबे वीडियो पोस्ट करने की सुविधा, टॉप आर्टिकल्स, रीडर, बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक, डाउनलोड वीडियो, स्मॉल रिप्लाई बूस्ट, फॉर यू ओर फॉलोइंग में कोई विज्ञापन नहीं (No Ads) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें लॉर्जेस्ट रिप्लाई बूस्ट भी मिलता है।

- क्रिएटर्स हब के लिए गेट पेड टू पोस्ट, क्रिएटर सब्सक्रिप्शन, एक्स प्रो (वेब ओनली), मीडिया स्टूडियो (वेब ओनली), एनालिटिक्स (वेब ओनली) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

- वेरिफिकेन और सिक्योरिटी के लिए, प्लान में SMS टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, इन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज, चेकमार्क और आईडी वेरिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

- कस्टमाइजेशन के लिए ऐप आइकन, बुकमार्क फोल्डर्स, कस्टामाइजेशन नेविगेशन, थीम, हाइलाइट टैब, लाइक और सब्सक्रिप्शन हाइड करने की सुविधा मिल जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।