फर्जीवाड़ा रोकने के लिए मस्क का ऐलान- वेरिफाइड यूजर ही कर सकेंगे ये काम
फार्जीवाड़ा और स्पैम को रोकने के लिए Elon Musk ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। मस्क ने कहा कि अब केवल verified users ही polls में भाग ले सकेंगे। क्या है पूरा मामला, डिटेल में पढ़ें

Elon Musk अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) को एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। हाल ही में मस्क ने बताया कि प्लेटफॉर्म में वीडियो और ऑडियो कॉल्स की सुविधा मिलने वाली है। इसके अलावा, डेटा स्टोरेज से लेकर पॉलिटिकल एड पॉलिसी तक, जल्द ही एक्स पर कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। अब फार्जीवाड़े को रोकने के लिए एलन मस्क ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। मस्क ने कहा कि अब केवल वेरिफाइड यूजर्स ही पोल में भाग ले सकेंगे।
एलन मस्क का कहना है कि केवल वेरिफाइड यूजर्स ही पोल में भाग ले सकेंगे
किसी विशेष विषय के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए कंपनियों के साथ-साथ इंडिविजुअल्स द्वारा भी ट्विटर पोल किए जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई पोल आयोजित किए गए हैं और लोग उनमें भाग लेते हैं। हालांकि, भविष्य में केवल वे यूजर्स ही इन पोल में भाग ले सकेंगे जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है। मस्क का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ट्विटर पोल बॉट्स द्वारा स्पैम न हो जाएं।'
एक ट्वीट का जवाब देते हुए जिसमें कहा गया था कि पोल केवल वेरिफाइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होने चाहिए, मस्क ने लिखा, "हम केवल वेरिफाइड यूजर्स द्वारा वोट की अनुमति देने के लिए पोल बदल रहे हैं। विवादास्पद मुद्दों पर बॉट-स्पैम होने वाले पोल से बचने के लिए यह महत्वपूर्ण है।"
हालांकि, फिलहाल इस बारें में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यह बड़ा बदलाव कब लागू किया जाएगा।
एक्स पर आ रही वीडियो और ऑडियो कॉल की सुलिधा
इसके अलावा, ट्विटर ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में खुलासा किया कि यूजर जल्द ही प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉल से जुड़ सकेंगे। सभी यूजर, चाहे वे एंड्रॉइड, आईओएस या डेस्कटॉप पर ट्विटर का उपयोग करते हों, उन्हें अपना फोन नंबर शेयर किए बिना, कॉल के माध्यम से अपने कॉन्टैक्ट्स से जुड़ने की सुविधा मिलेगी।
मस्क ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए लिखा, "वीडियो और ऑडियो कॉल एक्स पर आ रहे हैं: यह आईओएस, एंड्रॉइड, मैक और पीसी पर काम करेगा, किसी फोन नंबर की आवश्यकता नहीं है, एक्स इफेक्टिव ग्लोबल एड्रेस बुक है।"
ट्विटर ने यूजर डेटा कलेक्शन पॉलिसी में संशोधन किया
इतना ही नहीं, ट्विटर ने अपनी डेटा कलेक्शन पॉलिसी में भी बदलाव किया है। कंपनी जल्द ही आपकी बायोमेट्रिक्स इंफॉर्मेंशन के साथ-साथ जॉब और एजुकेशन हिस्ट्री भी इकट्ठा करेगी।
कंपनी की अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी में कहा गया है, "आपकी सहमति के आधार पर, हम सेल्फी, सिक्योरिटी और आइडेंटिफिकेशन पर्पज के लिए आपकी बायोमेट्रिक डिटेल इकट्ठा और उपयोग कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि "हम आपके लिए संभावित नौकरियों की सिफारिश करने, नौकरी के लिए आवेदन करते समय संभावित एम्पलॉयर के साथ शेयर करने, एम्पलॉयर्स को संभावित उम्मीदवारों को ढूंढने में सक्षम बनाने और आपको अधिक प्रासंगिक विज्ञापन दिखाने के लिए आपकी पर्सनल जानकारी (जैसे कि आपकी जॉब हिस्ट्री, एजुकेशनल हिस्ट्री, रोजगार प्रीफरेंसेस, स्किल और एबिलिटी, जॉब सर्च एक्टिविटी और इंगेजमेंट आदी) इकट्ठा और यूज कर सकते हैं।"
ट्विटर की पिछली पॉलिसी, जो 29 सितंबर तक लागू थी, बायोमेट्रिक डेटा और जॉब हिस्ट्री के बारे में नहीं पूछती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।