Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ed attached assets worth 59 44 crore linked to three fake android app over 150 crore fraud - Tech news hindi

150 करोड़ के फ्रॉड में फंसे 3 Android ऐप, चीन से जुड़े हैं तार; 59.44 करोड़ की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि कुछ चीनी नागरिकों ने भारत के लोगों को धोखा देने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी की मदद से भारत में कई फर्जी कंपनियां बनाईं। क्या है पूरा मामला, डिटेल में पढ़ें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Oct 2023 05:01 PM
share Share

150 करोड़ के फ्रॉड से जुड़े तीन एंड्रॉयड ऐप्स पर ईडी ने शिकंजा कसा है। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित पावर बैंक ऐप फ्रॉड मामले के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत वैभव दीपक शाह, सागर डायमंड्स, आरएचसी ग्लोबल एक्सपोर्ट्स और उनके सहयोगियों की ₹59.44 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई उत्तराखंड पुलिस, स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस और कर्नाटक पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर की गई। क्या है पूरा मामला, चलिए बताते हैं

ईडी ने इन तीन ऐप्स पर कसा शिकंजा 
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि कुछ चीनी नागरिकों ने भारत के लोगों को धोखा देने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी की मदद से भारत में कई फर्जी कंपनियां बनाईं। लोगों को उनके निवेश पर हाई रिटर्न का लालच देने के लिए, गूगल प्ले स्टोर पर तीन ऐप - Power Bank App, Tesla Power Bank App, Ezplan - बनाए गए।

इन ऐप्स पर 150 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
जून 2021 में, दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने प्ले स्टोर पर फेक ऐप्स का उपयोग करके कथित तौर पर ₹150 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, ये ऐप अनजान ग्राहकों से भुगतान सुरक्षित करने के बाद उपयोगकर्ता खातों को ब्लॉक कर देंगे।

फर्जी इम्पोर्ट के बहाने विदेश में भेजे पैसे
ईडी ने इस मामले से जुड़े छापे मारे थे और खुलासा किया था कि इस मामले से जुड़े आरोपियों और संस्थाओं ने फर्जी इम्पोर्ट के बहाने विदेश में भारी धनराशि भेजी थी। एजेंसी ने ₹10.34 करोड़ की संपत्ति बरामद की थी। इसने ₹14.81 करोड़ की कुल शेष राशि वाले बैंक अकाउंट्स भी जब्त कर लिए।

ईडी ने कहा, "मामले में, 06.02.2022 को 4.92 करोड़ रुपये की राशि संलग्न करते हुए एक अनंतिम कुर्की आदेश भी जारी किया गया था। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था और 25.04.2023 को आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की गई थी। विशेष न्यायालय, पीएमएलए, नई दिल्ली के समक्ष मुकदमा चल रहा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें