Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़delete these 12 malicious apps from your phone immediately here is why - Tech news hindi

फोन से फौरन डिलीट करें ये 12 ऐप्स, चोरी कर रही हैं यूजर्स की सारी पर्सनल जानकारी

मालवेयर वाले ऐप्स के जरिए यूजर्स का पर्सनल डाटा चोरी होने की बात सामने आई है। कुल 12 ऐप्स में से 6 तो गूगल प्ले स्टोर तक पहुंच गए थे। इन्हें फोन से फौरन डिलीट कर देने की सलाह दी गई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Feb 2024 09:35 AM
share Share
Follow Us on

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर के जरिए लाखों ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है और इसे ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए सबसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म  माना जाता है। हालांकि, आए दिन कई खतरनाक ऐप्स प्ले स्टोर तक पहुंच जाते हैं और एंड्रॉयड यूजर्स को नुकसान पहुंचाते हैं। एक बार फिर ऐसे 12 ऐप्स की लिस्ट सामने आई है। 

Bleeping Computer ने अपनी रिपोर्ट में ऐसे 12 ऐप्स के बारे में बताया है, जिनमें मालवेयर मौजूद हैं और जिनकी मदद से यूजर्स की पर्सनल जानकारी चोरी की जा सकती है। इनमें से 6 ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच गए थे और बाकी ऐप्स को थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर्स या फिर वेबसाइट्स से डाउनलोड किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: जैसी चाहें वैसी फोटो बना देगा Google, एकदम  FREE में ऐसे यूज करें नया मजेदार टूल

ऐप्स में मौजूद है खतरनाक ट्रोजन
रिपोर्ट में बताया गया है कि साइबर सुरक्षा कंपनी ESET ने इन ऐप्स में मौजूद खतरे की जानकारी दी है। इन ऐप्स में VajraSpy नाम का रिमोट ऐक्सेस  ट्रोजन (RAT) मौजूद है। इस मालवेयर के साथ अटैकर्स Patchwork APT का इस्तेमाल विक्टिम का डाटा चुराने के लिए कर रहे हैं। 

यह पर्सनल डाटा चुरा सकते हैं ऐप
मालवेयर वाले ऐप्स में से 11 को मेसेजिंग ऐप्स के तौर पर एडवर्टाइज किया गया था, वहीं एक ऐप न्यूज पोर्टल के तौर पर डिवाइजेस में जगह बना रहा था। डाउनलोड किए जाने की स्थिति में ये ऐप्स कॉन्टैक्ट्स, मेसेजेस, फाइल्स, डिवाइस लोकेशन और इंस्टॉल्ड ऐप्स सब ऐक्सेस करने लगते थे। मुख्य रूप से यह मालवेयर पाकिस्तान के यूजर्स को टारगेट कर रहा था।

यहां देखें मालिशियस ऐप्स की लिस्ट
अगर आपके फोन में इन ऐप्स में से कोई इंस्टॉल है तो उसे फौरन डिलीट कर दें।
1. Rafaqat
2. Privee Talk
3. MeetMe
4. Let's Chat
5. Quick Chat
6. Chit Chat
7. Hello Chat
8. Yohoo Talk
9. TikTalk
10. Nidus
11. GlowChat
12. Wave Chat

ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है लेकिन यूजर्स को खुद अपने डिवाइसेज से डिलीट करना होगा। हमेशा  ऐप्स डाउनलोड करते वक्त सतर्क रहें और किसी ऐप्स को परमिशंस देते वक्त भी सावधान रहना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें