Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़dd vs csk IPL live streaming how to watch ipl 2018 match delhi daredevils vs chennai superkings online free on jio airtel hotstar

dd vs csk, IPL live streaming, DD vs CSK Live Streaming, IPL Live Score: मोबाइल पर ऐसे फ्री में देखें आईपीएल का चेन्नई बनाम दिल्ली के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

IPL Live Streaming Free Online, IPL Match Live, IPL Live Score: आईपीएल 2018 में शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Fri, 18 May 2018 08:34 PM
share Share
Follow Us on

IPL Live Streaming Free Online, IPL Match Live, IPL Live Score: आईपीएल 2018 में शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली डेयरडेविल्स सबसे नीचे है। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स ने 12 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल की है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले ही नॉकआउट में जगह बना ली है।

DD vs CSK के बीच होने वाले मुकाबले को मोबाइल पर लाइव देखा जा सकता है। DD vs CSK live streaming मोबाइल पर Hotstar पर देखी जा सकती है। हालांकि, इसके लिए ग्राहक को 299 रुपये का हॉटस्टार का ऑल स्पोर्ट्स पैक खरीदना होता है। यह पैक एक साल के लिए होगा। इस दौरान Hotstar पर दिखाए जाने वाले सभी खेल लाइव टेलिकास्ट किए जाएंगे।

DD vs CSK की लाइव स्ट्रीमिंग Jio, Airtel यूजर्स मुफ्त में भी देख सकते हैं। IPL match live streaming free में देखने के लिए सबसे पहले Jio यूजर को अपने मोबाइल पर Jio Tv App डाउनलोड करनी होगी। वहीं, अगर आपके पास Airtel का सिम है तो फिर आपको Airtel Tv App को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप Hotstar पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

टीवी पर यहां लाइव देख सकते हैं आईपीएल मैच

आईपीएल 2018 के मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 3, Star Sports HD, Star Sports Hindi और Star Sports English पर दिखाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें