11 हजार का छोटू डिवाइस घर में देगा सिनेमा हॉल का मजा, साउंड भी दमदार
Coocaa ने बाजार में अपने बेहद सस्ता प्रोजेक्टर लॉन्च कर दिया है, जो घर में ही आपको सिनेमा हॉल का मजा देगा। दरअसल, कंपनी ने अपने नए प्रोजेक्टर के तौर पर Coocaa X5 Projector को लॉन्च किया है।
स्मार्ट टीवी खरीदने का झंझट खत्म। Coocaa ने बाजार में अपने बेहद सस्ता प्रोजेक्टर लॉन्च कर दिया है, जो घर में ही आपको सिनेमा हॉल का मजा देगा। दरअसल, कंपनी ने अपने नए प्रोजेक्टर के तौर पर Coocaa X5 Projector को लॉन्च किया है। इस छोटे से प्रोजेक्टर की मदद से आप घर पर ही अपनी फैमिली के साथ मूवी एन्जॉय करते हुए सिनेमा हॉल का मजा ले सकेंगे। आप को जाकर हैरानी होगी कि इस प्रोजेक्टर की कीमत 12 हजार रुपये से भी कम है। जल्द ही इसकी सेल शुरू होने वाली है। चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...
कीमत और उपलब्धता
Coocaa ने अपना किफायती प्रोजेक्टर मॉडल एक्स5 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है, जो अपने फीचर्स और कीमत की वजह से सुर्खियों में है। नया प्रोजेक्टर 1080 पिक्सेल फुल एचडी डिस्प्ले बनाने में सक्षम है और इस प्रोजेक्टर की कीमत चीन में 999 Yuan (लगभग 11,800 रुपये) है। कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्टर की 25 अप्रैल से शुरू होगी।
मिलेगी 1080p फुल एचडी इमेज क्वालिटी
Coocaa X5 प्रोजेक्टर एक नए जनरेशन के कस्टम-इंजीनियर्ड लाइट इंजन के साथ आता है। इसमें 800 एएनएसआई लुमेन की ब्राइटनेस और 30,000 घंटे तक की लाइफ मिलती है। इसकी बिल्ट-इन नेक्स्ट-जेन एलसीडी चिप तकनीक 4K डिकोडिंग को सपोर्ट करती है, जबकि हाई-ट्रांसमिटेंस फुल ग्लास कोटेड लेंस 1080 पिक्सेल फुल एचडी इमेज क्वालिटी डिटेल रिलीज करता है।
प्रोजेक्टर में 5W के दो दमदार स्पीकर
ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो, प्रोजेक्टर में दो 5W सबवूफर हैं, साथ में एक बास रेडिएशन बेसिन है, जो एक दमदार साउंड आउटपुट एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
इसमें बच्चों के लिए स्पेशल मोड
नया प्रोडेक्टर Coocaa ओएस 9.1 पर चलता है और वॉयस कंट्रोल, ऑटोमैटिक फोकस और इमेज एन्हांसमेंट जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है। इसमें बच्चों के लिए एक स्पेशल मोड भी है जो कंटेंट को फिल्टर करता है, उनकी आंखों की सुरक्षित रखने के लिए, उन्हें सुरक्षित दूरी पर रहने की याद दिलाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।