Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cmf watch pro silver edition launched in india at check price and all details - Tech news hindi

अब सिल्वर कलर में भी मिलेगी CMF Watch Pro स्मार्टवॉच, बस इतनी है कीमत

Nothing के सब-ब्रांड CMF ने CMF Watch Pro स्मार्टवॉच का Silver Edition लॉन्च कर दिया है। पिछले साल कंपनी ने इसे केवल डार्क ग्रे और मेटालिक ग्रे कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था। इतनी है नए मॉडल की कीमत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 6 Jan 2024 06:29 AM
share Share

पिछले साल, Nothing के सब-ब्रांड CMF ने स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और चार्जिंग एडॉप्टर लॉन्च कर भारतीय बाजार में एंट्री की थी। उस समय ब्रांड ने Watch Pro ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच को डार्क ग्रे और मेटालिक ग्रे कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपनी वॉच लाइनअप का विस्तार करते हुए इस स्मार्टवॉच का सिल्वर एडिशन लॉन्च किया है। मिनिमलिस्टिक डिजाइन प्रिंसिपल को अपनाते हुए, यह लेटेस्ट वेरिएंट एक खूबसूरत सिल्वर फिनिश में एल्यूमीनियम अलॉय वॉच फ्रेम में आता है। कितनी है नए वेरिएंट की कीमत और क्या है खास, चलिए बताते हैं...

इतनी है CMF Watch Pro Silver Edition की कीमत
सीएमएफ वॉच प्रो का सिल्वर वेरिएंट मॉडल भारत में जनवरी के मध्य से फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, क्रोमा, विजय सेल्स और जनरल ट्रेड जैसे प्लेटफार्म्स के माध्यम से 4,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, यह इस महीने से कई अन्य देशों के बाजारों में भी दस्तक देगा।

CMF Watch Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन
सीएमएफ वॉच प्रो का डिजाइन ऐप्पल वॉच की याद दिलाता है, जिसमें एक साइड डायल और एक प्लास्टिक बैक के साथ एक पॉलिश्ड अलॉय फ्रेम है। इसका 1.96-इंच एमोलेड डिस्प्ले, 600+ निट्स पीक ब्राइटनेस और 410×502 का रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। स्मार्टवॉच 24 घंटे हेल्थ ट्रैकिंग प्रदान करती है, जिसमें रियल-टाइम हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकिंग, ड्रिंक वॉटर एंड सेडेंटरी रिमाइंडर और पर्सनलाइज्ड फिटनेस गोल शामिल हैं। वॉच में 110 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट मिलता है, जो फिटनेस लवर्स की जरूरतों को पूरा करता है। क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए इसमें एआई तकनीक के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग शामिल है। वॉच 340mAh बैटरी के साथ आती है और रेगुलर यूज पर 13 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। वॉच वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख