Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़clear data and cache of google play store by following these steps - Tech news hindi

Google Play Store पर सेव है आपका डाटा, यह है डिलीट करने का तरीका

गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही हो या फिर इसपर मौजूद डाटा क्लियर करना हो तो तरीका बेहद आसान है। एंड्रॉयड फोन की ऐप सेटिंग्स में जाकर ऐसा किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 02:23 PM
share Share
Follow Us on

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ऐप्स डाउनलोड करने का आधिकारिक और सबसे आसान तरीका Google Play Store पर जाना है। इस प्लेटफॉर्म पर जाकर यूजर्स लाखों ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसपर आपका पर्सनल डाटा भी सेव होता है। आप जब चाहें ऐप का Cache और Data डिलीट कर सकते हैं। 

अगर किसी वजह से आप गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स या गेम डाउनलोड नहीं कर पा रहे, या फिर ऐसी कोई और दिक्कत आ रही है तब भी प्ले स्टोर का डाटा क्लियर करने से दूर हो सकती है। प्ले स्टोर का Cache और Data क्लियर करना बेहद आसान है और आप आसान स्टेप्स में ऐसा कर पाएंगे।

यह भी पढ़ेें: आपके पासवर्ड्स सेव करता है Google Chrome, यह है सेव और मैनेज करने का तरीका

ऐसे क्लियर कर पाएंगे प्ले स्टोर का डाटा
- सबसे पहले अपने एंड्ऱॉयड फोन की सेटिंग्स में जाएं। 
- अब नीचे स्क्रॉल करें और Apps सेलेक्ट करें। कुछ डिवाइसेज में आपको All Apps नाम से यह विकल्प मिल सकता है। 
- इसके बाद फोन में इंस्टॉल्ड ऐप्स की लिस्ट दिखने लगेगी और आपको Google Play Store पर टैप करना है।
- अब Storage या Storage and Cache विकल्प पर टैप करें।
- यहां आपको Clear cache बटन पर टैप करते हुए Cache और Clear Storage पर टैप करने के बाद डाटा डिलीट करने का विकल्प मिल जाएगा।

ध्यान रहे, Cache क्लियर करने की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा और ऐप पहले की तरह काम करता रहेगा। इसके अलावा अगर आप डाटा डिलीट करते हैं तो दोबारा Gmail के साथ लॉगिन करना होगा। अन्य ऐप्स पर भी Cache या डाटा डिलीट करने का यही तरीका है। हालांकि, डाटा क्लियर करने के बाद ऐप्स में आपको दोबारा लॉगिन करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें