दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ यह चाइनीज ऐप, करोड़ों ने किया इंस्टॉल
दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला नॉन-गेमिंग ऐप चीन का है। जी हां, हम बात कर रहे हैं शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok के बारे में, जिसे अक्टूबर 2021 में 5.7 करोड़ डाउनलोड्स मिले हैं। यह बात...
दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला नॉन-गेमिंग ऐप चीन का है। जी हां, हम बात कर रहे हैं शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok के बारे में, जिसे अक्टूबर 2021 में 5.7 करोड़ डाउनलोड्स मिले हैं। यह बात Sensor Tower की रिपोर्ट में सामने आई है। इसके मुताबिक, टिकटॉक को सबसे ज्यादा 17 फीसदी इंस्टॉल चीन के डौइन में मिले हैं। दूसरे नंबर पर अमेरिका रहा, जहां से 11 फीसदी डाउनलोड्स मिले हैं।
दूसरे पायदान पर रहा इंस्टाग्राम
बता दें कि टिक टॉक को भारतीय बाजार में बैन कर दिया गया था। इसके बाद इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर Reels फीचर को पेश किया था। अगर हम दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला नॉन-गेमिंग ऐप की बात करें तो यह इंस्टाग्राम ही रहा है। इसे बीते महीने कुल 5.6 करोड़ इंस्टॉल मिले हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम को सबसे ज्यादा 39 फीसदी भारत में ही इंस्टॉल किया गया। जबकि इंस्टाग्राम डाउनलोड करने वालों में दूसरे नंबर पर ब्राजील के यूजर्स रहे हैं।
ये रहे टॉप 5 ऐप्स
फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम ने अक्टूबर 2021 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा इंस्टॉल किए गए नॉन-गेमिंग ऐप में टॉप 5 लिस्ट में रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इंस्टाग्राम और फेसबुक सबसे ज्यादा डाउनलोडेड ऐप्स में क्रमशः नंबर एक और दो स्थान पर हैं। जबकि एप्पल ऐप स्टोर की बात करें तो यहां टिकटॉक पहले और वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप यूट्यूब दूसरे पायदान पर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।