घर बैठे लिंक करें Aadhaar और Voter ID; तस्वीरों में देखें पूरा प्रोसेस
Aadhaar और Voter ID card लिंक करना बेहद आसान है। यहां हम तस्वीरों के माध्यम से आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे चंद मिनटों में आधार और वोटर आईडी लिंक कर पाएंगे।
भारत का चुनाव आयोग (ECI) पिछले साल दिसंबर में संसद द्वारा अपनाए गए चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम, 2021 के तहत सभी को अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कह रहा है। दो पहचान पत्रों को जोड़ने का उद्देश्य मतदाता सूची में एंट्रीज को मान्य करना, मतदाताओं की पहचान को प्रमाणित करना और यह जांचना है कि कोई एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार या कई निर्वाचन क्षेत्रों में पंजीकृत तो नहीं है।
हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक आधार कार्ड को मतदाता पहचान या चुनाव फोटो पहचान पत्र (EPIC) के साथ जोड़ने को अनिवार्य नहीं किया है। इलेक्शन अथॉरिटी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आधार नंबर प्रदान नहीं किए जाने की स्थिति में किसी मौजूदा मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाया जाएगा।
अब अगर आप अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से ऑनलाइन लिंक करना चाहते हैं तो चुनाव आयोग ने कुछ आसान स्टेप्स शेयर किए हैं। अपने आधार और मतदाता पहचान पत्र को लिंक करने के लिए नीचे दी गई स्टेप-दर-स्टेप गाइड को फॉलो करें।
वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें:
स्टेप 1: फोन में 'Voter Helpline App' को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड करें।
स्टेप 2: ऐप खोलें और ' I Agree' ऑप्शन पर क्लिक करें और 'Next' पर टैप करें।
स्टेप 3: पहले ऑप्शन 'Voter Registration' पर टैप करें।
स्टेप 4: इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फॉर्म (Form 6B) पर क्लिक करें और ओपन करें।
स्टेप 5: अब 'Lets Start' पर क्लिक करें।
स्टेप 6: आधार कार्ड से जुड़ा अपना आधिकारिक मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP पर टैप करें और 'Verify' पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अब 'Yes I Have Voter ID' पर क्लिक करें और फिर 'Next' पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अब अपना वोटर आईडी नंबर (EPIC) दर्ज करें, अपने राज्य का चयन करें और 'Fetch details' पर क्लिक करें।
स्टेप 9: अब 'Proceed' पर क्लिक करें।
स्टेप 10: आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ऑथेंटिकेशन की जगह भरें और 'Done' पर क्लिक करें।
स्टेप 11: प्रक्रिया पूरी होने पर Form 6B प्रीव्यू पेज खुलेगा। अपनी डिटेल्स दोबारा चेक करें और अपने Form 6B का फाइनल सब्मिशन करने के लिए 'Confirm' पर क्लिक करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।