अब चूके तो हो जाएगा महंगा, iPhone 14 पर पूरे ₹14000 की छूट; लिमिटेड डील
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से iPhone 14 पर बंपर छूट का फायदा दिया जा रहा है। इस डिवाइस को करीब 14,000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ मिल रहा है।

नए साल का पहला महीना बीत चुका है और आप अब भी पुराना फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे अपग्रेड करने का वक्त आ चुका है। खास डिस्काउंट के साथ ग्राहकों को iPhone 14 पूरे 14 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह ऑफर लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से दिया जा रहा है। हालांकि, यह डील सीमित समय के लिए आई है।
प्रीमियम बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ आने वाले iPhone 14 में पावरफुल परफॉर्मेंस के अलावा बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। डिवाइस को लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज लॉन्च होने के बाद प्राइस कट दिया गया था और अब बैंक ऑफर्स के साथ करीब 3000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। 55,000 रुपये के करीब कीमत पर यह डिवाइस बेहतरीन वैल्यू ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: पहली बार इतनी बड़ी छूट! Apple Watch Series 8 पर 21,000 रुपये की छूट
बड़े डिस्काउंट पर खरीदें iPhone 14
iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत प्राइस कट्स मिलने के बाद अब 69,900 रुपये हो गई है। Flipkart पर 15 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इसे 58,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से भुगतान करते हैं तो 2,950 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इस तरह करीब 14,000 रुपये का डिस्काउंट iPhone 14 पर मिल रहा है।
ऑफर्स के बाद डिवाइस की कीमत केवल 56,049 रुपये रह जाएगी। पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में इसपर 54,900 रुपये तक की अधिकतम छूट मिल रही है। हालांकि, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। iPhone 14 को (प्रोडक्ट) रेड, ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और यलो कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं iPhone 14 के स्पेसिफिकेशंस
प्रीमियम आईफोन मॉडल में 6.1 इंच का Super Ratina XDR डिस्प्ले मिलता है और तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए Apple A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 12MP+12MP डुअल कैमरा सेटअप मिलता है और सामने 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें दिनभर चलने वाली बड़ी बैटरी मिल जाती है और लेटेस्ट iOS 17 के साथ ढेरों एडवांस्ड फीचर्स मिल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।