बड़ा मौका! 512GB स्टोरेज वाले फोन पर 15,000 रुपये तक छूट; टॉप-3 डील्स
अगर आपको 512GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन चाहिए, जिससे बार-बार स्टोरेज खत्म होने जैसी दिक्कत का सामना ही ना करना पड़े तो अच्छा मौका है। हम 15,000 रुपये तक सस्ते में मिल रहे डिवाइसेज की लिस्ट लेकर आए हैं।

स्मार्टफोन का स्टोरेज खत्म होना अब बीते जमाने की बात होने वाली है क्योंकि आप मिडरेंज से प्रीमियम सेगमेंट पर बंपर डिस्काउंट पर 512GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं। Poco से लेकर Nothing और Samsung तक के 512GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन्स आप खास डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं और 15,000 रुपये तक की तगड़ी छूट का फायदा शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर मिल रहा है। आप नीचे बताए गए डिवाइसेज में से अपने लिए खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 Plus 5G
सैमसंग के अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है और अमेजन से खास डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इस फ्लैगिप फोन के 512GB वेरियंट की कीमत 1,09,999 रुपये है और इसपर 10,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। पुराने फोन के बदले अधिकतम 51,250 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का फायदा इसके विकल्प के तौर पर उठाया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो 6.4 इंच QHD+ डिस्प्ले वाले सैमसंग फ्लैगशिप में 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 4900mAh क्षमता वाली बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
Nothing Phone (2)
पारदर्शी डिजाइन के साथ आने वाले Nothing Phone (2) का 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल ग्राहकों को 43,283 रुपये में मिल रहा है। डिस्काउंट की बात करें तो चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ इसपर 1,750 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 38,200 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। समें 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ दिया गया है और Snapdragon 778G+ प्रोसेसर मिलता है। 50MP डुअल कैमरा वाले फोन में 4700mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।
POCO X6 5G
सबसे कम कीमत पर 512GB स्टोरेज वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो POCO X6 5G अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके 512GB स्टोरेज और 12GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ इसपर 1000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। फोन में 6.67 इंच का हाई-रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है और Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। 64MP ट्रिपल कैमरा वाले डिवाइस में बड़ी 5100mAh बैटरी मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।