Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl waived the installation charge for broadband connection till 31 march - Tech news hindi

FREE में लगवाएं ब्रॉडबैंड, नहीं देना होगा कोई इंस्टॉलेशन चार्ज; ऑफर 31 मार्च तक

अब ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने पर इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना हो। जी हां, अब आप एकदम फ्री में कनेक्शन लगवा पाएंगे। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को ये खास तोहफा दिया है। ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक चलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Jan 2023 12:50 PM
share Share

अब ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने पर इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना हो। जी हां, अब आप एकदम फ्री में कनेक्शन लगवा पाएंगे। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को ये खास तोहफा दिया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की इंटरनेट सर्विस शाखा, भारत फाइबर ने ग्राहकों के लिए इंस्टालेशन चार्ज माफ कर दिया है। डीएसएल या कॉपर कनेक्शन और फाइबर इंटरनेट कनेक्शन चाहने वाले दोनों ही यूजर्स के लिए इंस्टॉलेशन चार्ज माफ कर दिया गया है। कॉपर कनेक्शन के लिए, यूजर्स को इंस्टालेशन चार्ज के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, और फाइबर कनेक्शन के लिए, यह 500 रुपये तक जाता है। लेकिन ये चार्ज 31 मार्च, 2023 तक ग्राहकों के लिए लागू नहीं होंगे। बीएसएनएल ने सभी सर्किलों में ग्राहकों के लिए इंस्टालेशन चार्ज पर छूट प्रदान की है। अच्छी बात यह है कि अगर आप बीएसएनएल के सबसे सस्ते प्लान के लिए जा रहे हैं, तो भी आपको इसके ऊपर कोई इंस्टालेशन चार्ज का भुगतान नहीं करना होगा।

चलिए नजर डालते हैं बीएसएनएल के कुछ खास ब्रॉडबैंड प्लान्स पर
बीएसएनएल भारत फाइबर के प्लान महज 329 रुपये प्रति माह से शुरू होते हैं। यह एक एंट्री-लेवल प्लान है जो हर उस शहर में उपलब्ध नहीं है जहां टेल्को सेवाएं प्रदान करता है, लेकिन जिन जगहों पर यह उपलब्ध है, वहां यूजर्स को 1000 जीबी डेटा के साथ 20 Mbps की स्पीड और फ्री फिक्स्ड-लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन मिलेगा। इस प्लान को फाइबर एंट्री कहा जाता है और यह बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान है।

1 जनवरी, 2023 से बीएसएनएल ने 275 रुपये के एंट्री-लेवल प्लान को हटा दिया है, इसलिए अब सबसे किफायती ऑप्शन 329 रुपये का प्लान है। यदि आप ज्यादा स्पीड चाहते हैं, तो आप 399 रुपये के प्लान के लिए जा सकते हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को 30 Mbps स्पीड और 1TB डेटा मिलता है। बीएसएनएल ने कहा है कि यह प्लान केवल इंडिविजुअल यूजर्स के लिए है और ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध कराया जाएगा।

बीएसएनएल का तेज स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान 1799 रुपये का है। इस प्लान के साथ आपको 4TB डेटा के साथ 300 Mbps की स्पीड मिलेगी। कंपनी के पास अन्य 300 Mbps प्लान्स भी हैं, लेकिन इन प्लान्स की कीमत अधिक है क्योंकि वे महीने के लिए बहुत अधिक FUP (उचित-उपयोग-नीति) डेटा बंडल करते हैं। बीएसएनएल अपने 300 Mbps ब्रॉडबैंड प्लान के साथ ओवर-द-टीपी (ओटीटी) लाभ भी प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें