Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl vs vodafone idea rs 1999 prepaid plan comparision check which is more value for money - Tech news hindi

गजब का प्लान: 5 रुपये रोज में 600GB डेटा और 365 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉल्स और SMS भी

आज हम आपको BSNL और Vodafone Idea के 1999 रुपये प्लान में मिलने वाले फीचर्स और बेनिफिट्स की तुलना करके बता रहे हैं ताकि आप आसानी से तय कर सकें कि आपके लिए कौन सा बेहतर होगा। डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 June 2023 07:21 PM
share Share

बार-बार रिचार्ज का टेंशन नहीं चाहते, तो बेहतर होगी कि आप लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान पर जाएं। आज हम आपको बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया (वीआई) के लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। दोनों ही कंपनी के पास अपने ग्राहकों के लिए 1999 रुपये का प्लान है। आज हम आपको बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया के 1999 रुपये प्लान में मिलने वाले फीचर्स और बेनिफिट्स की तुलना करके बता रहे हैं ताकि आप आसानी से तय कर सकें कि आपके लिए कौन सा बेहतर होगा।

बीएसएनएल 1999 रुपये प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल का प्रीपेड प्लान ढेर सारे बेनिफिट्स के साथ आता है। बीएसएनएल के 1999 रुपये प्रीपेड प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लॉकल और एसटीडी कॉल्स मिलते हैं। प्लान में पूरी वैलिडिटी पीरियड के लिए 600GB का बल्क डेटा मिलता है और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 5 रुपये के लगभग आता है। प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में फ्री पीआरबीटी (पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन), 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन, 30 दिनों के लिए लोकधुन कंटेंट का एक्सेस और 30 दिनों के लिए EROS Now एंटरटेनमेंट सर्विस शामिल हैं।

वोडाफोन आइडिया 1999 रुपये प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया के 1999 रुपये के प्लान में 250 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा मिलता है। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को 375GB डेटा मिलता है। प्लान में डेली 100 एसएमएस के अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए तो प्लान में रोज का खर्च 8 रुपये के लगभग आता है।

दोनों में से कौन बेहतर
हमने देखा कि बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया दोनों ही अपने ग्राहकों को 1999 रुपये के प्रीपेड प्लान की पेशकश करते हैं, उनके फीचर्स और मिलने वाले बेनिफिट्स में काफी अंतर है। बीएसएनएल का प्लान 600 जीबी के एकमुश्त डेटा के साथ आता है, जो वोडाफोन आइडिया के प्लान में डेटा से काफी ज्यादा है। ऐसे में बीएसएनएल का प्लान, उन ग्राहकों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन जाता है, जो इंटरनेट यूज करने के लिए हैवी डेटा की जरूरत पड़ती है। इतनी ही नहीं, बीएसएनएल का प्लान यूजर्स को ज्यादा वैलिडिटी भी ऑफर करता है।

यह भी गौर करने वाली बात है कि बीएसएनएल के प्लान में एडिशनल बेनिफिट्स जैसे मुफ्त पीआरबीटी, अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन और लोकधुन और ईआरओएस नाउ जैसी पॉपुलर एंटरटेनमेंट सर्विसेस का एक्सेस भी शामिल है।


(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक )

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें