तुरंत उठाओ फायदा, बंद होने वाला है ₹329 का सस्ता Broadband प्लान, देखें लास्ट डेट
BSNL अपने सबसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान में से एक को भारत फाइबर पोर्टफोलियो से हटाने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं 329 रुपये के प्लान की। प्लान में क्या-क्या खास मिलता है, चलिए बताते हैं
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने सबसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान में से एक को भारत फाइबर से हटाने की तैयारी में है। बीएसएनएल भारत फाइबर भारत में तीसरा सबसे बड़ा फाइबर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) है। कंपनी अब अपने सुपर किफायती प्लान्स में से एक, जिसकी कीमत 329 रुपये प्रति माह + 18% टैक्स है, को बंद करने वाली है। बीएसएनएल ने बिहार सर्किल में 329 रुपये की प्लान की रिमूवल डेट 3 फरवरी रखी है। फिलहाल यह क्लियर नहीं है कि इस प्लान को अन्य सर्किल से भी हटाया जाएगा या नहीं। बता दें कि यह प्लान पहले से भी हर सर्किल में मौजूद नहीं है। बीएसएनएल केवल उन राज्यों में यह प्लान पेश करता है जहां ग्रामीण आबादी बड़ी संख्या में है और कम कीमत वाले ब्रॉडबैंड प्लान की जरूरत है।
बीएसएनएल पहले भी अपने कुछ पुराने प्लान्स पर रिमूवल डेट डाल चुका है लेकिन फिर रिमूवल डेट पर कंपनी इसकी उपलब्धता को कुछ और महीनों के लिए बढ़ा देती है, जिसका मतलब यह है प्लान को हटाया नहीं जाता है। यह संभवतः कंपनी की एक मार्केटिंग स्ट्रैटजी हो सकता है और देखते हैं कि कंपनी इसे वाकई में हटाती है या नहीं। बहरहाल, आइए 329 रुपये वाले प्लान के फायदों पर एक नजर डालें और समझें कि यह प्लान किसके लिए है।
बीएसएनएल भारत फाइबर - 329 रुपये प्लान के बेनिफिट
बीएसएनएल भारत फाइबर का 329 रुपये का प्लान यूजर्स को 1TB या 1000GB डेटा के साथ 20Mbps तक की स्पीड प्रदान करता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 4Mbps रह जाती है। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री फिक्स्ड-लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन भी मिलता है। बस इसके लिए लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को अलग से खुद खरीदना होगा। फाइबर एंट्री प्लान केवल ग्रामीण क्षेत्रों या बहुत छोटे शहरों या कस्बों में उपलब्ध है। उदाहरण के लिए, यह प्लान बिहार में केवल पटना, छपरा और आरा में उपलब्ध है, पूरे राज्य में नहीं। यही बात अन्य राज्यों के लिए भी लागू है जहां प्लान ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- न्यू ईयर गिफ्ट: पूरे 365 दिन FREE में लें Disney+ Hotstar का मजा, 37 करोड़ ग्राहकों की मौज
BSNL Bharat Fibre के ब्रॉडबैंड कनेक्शन को आप तीन महीने मुफ्त में भी यूज कर सकते हैं।
अगर आप भी अपने घर पर Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप पूरे 3 महीने फ्री में यूज कर पाएंगे। हम जिस प्लान के बारे में आपको बताने वाले ही उसमें ओटीटी बेनिफिट्स के तौर पर Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान में 60Mbps की तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड मिलेगी। कुल मिलाकर यह स्पीड और एंटरटेनमेंट का एक कम्प्लीट पैकेज है। अगर आप किफायती कीमत वाला ब्रॉडबैंड तलाश रहे हैं तो यह आपको पसंद आने वाला है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के Bharat Fibre Broadband के Fibre Basic Plus OTT प्लान के बारे में। डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।