आ गया 40Mbps स्पीड वाला सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, इसमें 3.3TB डेटा और फ्री कॉल्स भी bsnl rs 499 fibre basic broadband plan launched offer 40 mbps speed and free call - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl rs 499 fibre basic broadband plan launched offer 40 mbps speed and free call - Tech news hindi

आ गया 40Mbps स्पीड वाला सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, इसमें 3.3TB डेटा और फ्री कॉल्स भी

BSNL ने 499 रुपये का नया नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है, जिसे Fiber Basic plan नाम दिया है। प्लान में 3.3TB डेटा के लिए 40Mbps स्पीड और अनलिमिटेड कॉल्स मिलते हैं। डिटेल में पढ़ें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Nov 2022 12:40 PM
share Share
Follow Us on
आ गया 40Mbps स्पीड वाला सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, इसमें 3.3TB डेटा और फ्री कॉल्स भी

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 499 रुपये में 40 एमबीपीएस की स्पीड की पेशकश करने वाला एक नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। टेल्को ने इसे फाइबर बेसिक प्लान (Fiber Basic plan) नाम दिया है। नए फाइबर बेसिक प्लान में 3300GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।। लेकिन बीएसएनएल के पास पहले से ही फाइबर बेसिक के रूप में एक ब्रॉडबैंड प्लान है तो यह एक नया लॉन्च कैसा है? या टेलीकॉम ने अपने फाइबर बेसिक प्लान की कीमत 449 रुपये से बढ़ाकर 499 कर दी है? खैर, बीएसएनएल ने नए 499 रुपये के प्लान को पुराने नाम फाइबर बेसिक के साथ लॉन्च किया है और 449 रुपये के प्लान का नाम बदलकर फाइबर बेसिक नियो (Fiber Basic Neo) कर दिया है। इससे पहले कि आप ज्यादा कंफ्यूज हों, आइए हम दोनों प्लान्स के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं....

बीएसएनएल 499 रुपये का फाइबर बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल का नया फाइबर बेसिक प्लान 3.3TB तक FUP डेटा ऑफर करता है, यानी जब तक इतना डेटा खत्म नहीं हो जाता, तब तक स्पीड कम नहीं होगी। बीएसएनएल 3.3TB डेटा के लिए 40Mbps स्पीड ऑफर करता है, लेकिन उसके बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4Mbps हो जाएगी। बीएसएनएल इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है। ग्राहकों को इस ब्रॉडबैंड प्लान के पहले महीने के लिए 500 रुपये तक 90 प्रतिशत की छूट भी मिलती है।

बीएसएनएल 449 रुपये का फाइबर बेसिक नियो ब्रॉडबैंड प्लान

इस प्लान को पहले फाइबर बेसिक प्लान कहा जाता था। लेकिन अब बीएसएनएल इस प्लान को एक नए नाम- फाइबर बेसिक नियो के तहत पेश कर रहा है। 50 रुपये कम में, यह प्लान 30Mbps की इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। हालांकि, डेटा लिमिट में ऊपर बताए प्लान के समान हैं यानी इसमें भी आपको 3.3TB तक डेटा मिलता है, और फाइबर बेसिक प्लान की तरह, बीएसएनएल आपके द्वारा FUP लिमिट समाप्त होने के बाद फाइबर बेसिक नियो प्लान की स्पीड को 4Mbps तक कम कर देगा। इस प्लान पर भी पहले बिल पर 500 रुपये तक का 90 प्रतिशत का डिस्काउंट भी लागू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।