400 दिन नहीं कराना होगा रिचार्ज; रोज मिलेगा 2GB डेटा, खर्च मात्र 6 रुपये रोज
लंबी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान चाहिए, तो BSNL आपको 6 रुपये रोज में लगभग 400 दिन की वैलिडिटी दे रहा है। इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको 790GB मिलेगा। जानिए कीमत है प्लान की कीमत

बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते, तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास उपभोक्ताओं के लिए एक धांसू प्लान है, जिसमें लगभग 400 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में सिर्फ वैलिडिटी ही ज्यादा नहीं है बल्कि इसमें 790GB से ज्यादा डेटा मिलता है, जो किसी भी यूजर कगे लिए पर्याप्त है। अगर आप भी लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान की तलाश में है, तो ये प्लान आपके लिए वास्तव में पैसा वसूल साबित हो सकता है। कितनी है इस प्लान की कीमत और प्लान में क्या-क्या मिलेगा चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...
पैसा वसूल है BSNL का ₹2399 प्रीपेड प्लान
दरअसल, हम बीएसएनएल के 2399 रुपये के प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं। ये प्लान कुल 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है यानी करीब 400 दिन आपको रिचार्ज करने की टेंशन नहीं रहेगी बता दें कि ये बीएसएनएल की ओर से कोई नया प्लान नहीं है, लेकिन बाजार में ढेर सारे प्लान मौजूद होने के कारण, कई लोगों को इस धांसू प्लान के बारे में पता नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि प्लान में 1 साल या 12 महीने की वैलिडिटी के बजाय पूरे 13 महीने की वैलिडिटी मिलती है। ये कहना गलत नहीं होगा कि बीएसएनएल के अलावा, भारत में कोई भी प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर अपने ग्राहकों को इस तरह का प्लान प्रदान नहीं करता है।
रोज 6 रुपये के खर्च में कुल 790GB डेटा
बीएसएनएल का 2399 रुपये का प्लान 395 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा के साथ आता है, यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहक को कुल 790GB डेटा मिलेगा। हालांकि, डेली 2GB डेटा खत्म होने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps तक रह जाएगी। लेकिन आपको बीएसएनएल के प्लान के साथ सिर्फ इतना ही नहीं मिलता है। टेल्को 30 दिनों के लिए मुफ्त पीआरबीटी सर्विस, 30 दिनों के लिए इरोस नाउ एंटरटेनमेंट सर्विस और 30 दिनों के लिए लोकधुन भी प्रदान करता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
आपको जानकार हैरानी होगी कि इस प्लान में आपका रोज का खर्च मात्र 6.07 रुपये आता है, जो बेहद किफायती है। अगर आप भारत में निजी टेलीकॉम कंपनियों के सालभर के 2GB डेली डेटा प्रीपेड प्लान के लिए जाते हैं, तो आपको इससे कहीं अधिक भुगतान करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।