Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl offers cheapest 365 days validity prepaid plan at 3 rupee daily check details - Tech news hindi

सबसे सस्ता सालाना प्लान: ₹3 रोज में 365 दिन चलेगा, कॉलिंग और 3GB डेटा भी

BSNL अपने ग्राहकों को प्रीपेड मोबाइल प्लान्स की एक बड़ी रेंज प्रदान करता है। कंपनी के पास 1 साल वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान भी है। चलिए बीएसएनएल के कुछ बेहतरीन प्लान्स पर नजर डालते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 March 2023 04:09 PM
share Share

BSNL अपने ग्राहकों को प्रीपेड मोबाइल प्लान्स की एक बड़ी रेंज प्रदान करता है। कंपनी समय समय पर अपनी ग्राहकों के लिए कुछ वाजिब ऑफर लेकर आती रहती है। यहां हमने मार्च के महीने के लिए विभिन्न प्राइस सेगमेंट में बीएसएनएल के कुछ ट्रेंडिंग प्रीपेड प्लान की लिस्ट तैयार की है। लिस्ट में एक साल वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान भी शामिल है। चलिए बीएसएनएल के कुछ बेहतरीन ट्रेंडिंग प्रीपेड प्लान्स पर नजर डालते हैं।

बीएसएनएल 153 रुपये प्रीपेड प्लान
बेस्ट डील एवर नाम का यह बीएसएनएल प्रीपेड प्लान 153 रुपये में आता औक 26 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 1GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 40 केबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा यूज किया जा सकता है। प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस और फ्री बीएसएनएल ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यदि ग्राहक उसी प्लान के साथ फिर से रीचार्ज करता है, तो किसी भी अनयूज्ड वैलिडिटी को कुल वैलिडिटी में वापस जोड़ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- ₹10,000 में 200MP कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, खत्म होने वाली है यह पैसा वसूल डील

बीएसएनएल 229 रुपये प्रीपेड प्लान
इनक्रेडिबल ऑफर नाम का यह बीएसएनएल प्लान 229 रुपये में आता है और 30 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 2GB डेटा, डेली 100 एसएमएस और चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस मिलती है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 40 केबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा यूज किया जा सकता है।

बीएसएनएल 397 रुपये प्रीपेड प्लान
पे लेस गेम मोर ऑफर नाम का यह बीएसएनएल प्लान 397 रुपये में आता है और 150 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा, डेली 100 एसएमएस और 30 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स और लोक धुन का सब्सक्रिप्शन मिलता है। बता दें कि, प्लान के साथ मिलने वाले फ्रीबीज केवल 30 दिनों के लिए वैध हैं। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 40 केबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा यूज किया जा सकता है।

बीएसएनएल 666 रुपये प्रीपेड प्लान
बेस्ट सेल पैक ऑफ दे डे नाम का यह बीएसएनएल प्लान 666 रुपये में आता है और 105 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा, बीएसएनएल यूजर्स को बीएसएनएल ट्यून्स, जिंग म्यूजिक, एस्ट्रोटेलैंड गेमऑन सर्विसेज का एडिशनल बेनिफिट भी मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 40 केबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा यूज किया जा सकता है।

बीएसएनएल 1198 रुपये प्रीपेड प्लान
अगर आप सबसे सस्ते 1 साल के प्लान की तलाश में हैं, तो क्रेजी ऑफर नाम का यह प्लान आपके लिए है। बीएसएनएल का यह प्लान 1198 रुपये में आता है और पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। प्लान में रोज की लागत 3.28 रुपये है। प्लान में हर महीने नेशनल रोमिंग सहित 300 वॉयस मिनट, प्रति माह 3GB हाई-स्पीड डेटा और प्रति माह 30 एसएमएस मिलते हैं। ऐसे में 12 कैलेंडर महीनों के लिए ग्राहकों को हर महीने फ्री बेनिफिट्स मिलेंगे। यदि ग्राहक उसी प्लान के साथ फिर से रीचार्ज करता है, तो किसी भी अनयूज्ड वैलिडिटी को कुल वैलिडिटी में वापस जोड़ दिया जाएगा।

ऊपर बताए प्लान्स अधिकांश टेलीकॉम सर्किलों में उपलब्ध हैं। हालांकि, कुछ प्लान सर्किल स्पेसिफिक हो सकते हैं, जिन्हें बीएसएनएल ऐप या वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।

 

 

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें