Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl offers annual broadband plan under 4000 rupees with high speed wifi and 1tb data - Tech news hindi

329 रुपये महीने में हाई-स्पीड WiFi का मजा, ब्रॉडबैंड प्लान पर लिमिटेड टाइम ऑफर

BSNL की ओर से इसकी ब्रॉडबैंड सेवा भारत फाइबर का सब्सक्रिप्शन लेने वालों के लिए खास एनुअल प्लान ऑफर किया जा रहा है। 4000 रुपये से कम के इस एनुअल प्लान में ढेर सारा डाटा और हाई-स्पीड WiFi मिलता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 May 2023 10:36 AM
share Share

सालभर के लिए अनलिमिटेड WiFi का मजा चाहिए तो हजारों खर्च करने पड़ते हैं लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से लिमिटेड टाइम ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के चलते 4000 रुपये से कम में सब्सक्राइबर्स को सालभर के लिए हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड का फायदा दिया जा रहा है। BSNL की फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा भारत फाइबर का सस्ता प्लान महीने के 329 रुपये में ही ढेर सारा डाटा और अन्य फायदे दे रहा है। 

BSNL का मोबाइल सब्सक्राइबर बेस बेहद कम हो लेकिन इसकी भारत फाइबर सेवा देश के सबसे बड़े इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) में से एक है। BSNL की ओर से कई प्लान्स ऑफर किए जाते हैं और कंपनी अपने ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स के लिए आए दिन स्पेशल ऑफर्स लाती रहती है। इन दिनों ग्राहकों को फ्री में WiFi लगवाने का विकल्प भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक छह या 12 महीनों के लिए भुगतान करते हुए WiFi कनेक्शन लेते हैं तो कंपनी उन्हें फ्री डुअल-बैंड WiFi राउटर दे रही है। अगर आपको लॉन्ग-टर्म WiFi प्लान चाहिए तो यह ऑफर आपके बेहद काम का है। 

4000 रुपये से सस्ता एनुअल ब्रॉडबैंड प्लान
देश के चुनिंदा मार्केट्स में नए सब्सक्राइबर्स के लिए BSNL का Fibre Entry प्लान लॉन्च किया गया है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 20Mbps स्पीड और 1TB मंथली डाटा का फायदा मिलेगा। 1TB हाई-स्पीड डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 4Mbps रह जाएगी। यह एक एनुअल प्लान है, यानी कि इससे रीचार्ज करने की स्थिति में 12 महीनों के लिए ढेर सारा डाटा और अन्य फायदे मिलेंगे। मार्केट में उपलब्ध किसी भी अन्य ब्रॉडबैंड प्लान के मुकाबले यह सस्ता विकल्प है।

नया भारत फाइबर प्लान 3,948 रुपये का है, हालांकि इसपर GST का भुगतान अलग से करना पड़ता है। इस हिसाब से देखा जाए तो महीने का खर्च केवल 329 रुपये है। हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन के अलावा यह प्लान फ्री लैंडलाइन वॉइस कॉलिंग कनेक्शन भी ऑफर करता है। यही नहीं, एनुअल प्लान से रीचार्ज की स्थिति में एक महीने के लिए यही फायदे फ्री मिल रहे हैं, यानी कि आपको 13वें महीने भी कोई भुगतान नहीं करना होगा। एक या दो डिवाइसेज पर तेज इंटरनेट की जरूरत है तो यह WiFi प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें