Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl offering best annual plans which with annual validity know details - Tech news hindi

Jio और एयरटेल की हालत खराब, इस कंपनी ने मचाया बवाल, अगले साल बस एक बार कराना होगा मोबाइल रिचार्ज

इन प्लान में आपको एक साल से ज्यादा तक की वैलिडिटी के साथ कई जबर्दस्त बेनिफिट भी मिलेंगे। ये प्लान अनलिनिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस के साथ आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Dec 2023 09:47 AM
share Share
Follow Us on

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने प्रीपेड प्लान्स से प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की टेंशन बढ़ा रही है। कंपनी अपने यूजर्स को हर तरह के प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। वहीं, अगर आप लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं, तो भी बीएसएनएल के पास ऑप्शन की कमी नहीं है। यहां हम आपको बीएसएनएल के ऐनुअल प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको एक साल तक रिचार्ज से फुर्सत के साथ कई जबर्दस्त बेनिफिट भी मिलेंगे। आइए डीटेल में जानते हैं बीएसएनएल के इन प्लान के बारे में।

बीएसएनएल का 2999 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ कंपनी खास ऑफर में एक महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दे रही है। प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा मिलेगा। बीएसएनएल इस प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। कंपनी इस प्लान में किसी तरह का कोई अडिशनल बेनिफिट नहीं दे रही है।

बीएसएनएल का 2399 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान में आपको एक साल की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी का यह प्लान कई शानदार बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घट कर 40Kbps की हो जाएगी। यह प्लान देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। इसमें आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान में कंपनी 30 दिन के लिए इरोज नाउ एंटरटेनमेंट और लोकधुन का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। 

बीएसएनएल का 1999 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए आपको एकसाथ 600जीबी डेटा मिल जाएगा। डेटा खर्च होने के बाद प्लान में दी जा रही इंटरनेट स्पीड घट कर 40Kbps की हो जाएगी। प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान भी इरोज नाउ एंटरटेनमेंट और लोकधुन का फ्री ऐक्सेस ऑफर करता है। 

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें