Jio और एयरटेल छूटे पीछे, यह कंपनी दे रही प्रीपेड प्लान में सबसे ज्यादा वैलिडिटी, हर दिन मिलेगा 3GB डेटा
बीएसएनएल अपने दो पॉप्युलर प्लान्स में 395 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। ये प्लान हर दिन 3जीबी तक डेटा ऑफर करते हैं। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली फ्री एसएमएस बेनिफिट भी मिलेगा।
मोबाइल यूजर्स को लंबी वैलिडिटी वाले प्लान काफी पसंद आ रहे हैं। कंपनियां भी यूजर्स को एक से बढ़ कर एक लॉन्ग टर्म प्लान ऑफर कर रही हैं। इस मामले में सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL प्राइवेट कंपनियों से पीछे नहीं है। बीएसएनएल के पास दो ऐसे प्लान हैं, जिनमें आपको 395 दिन की सर्विस वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी के ये प्लान 2399 रुपये और 2999 रुपये के हैं। 2399 रुपये वाले प्लान में कंपनी 395 दिन की वैलिडिटी के साथ इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है।
यह प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को इरोज एंटरटेनमेंट का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। 2399 रुपये वाला प्लान 30 दिन के लिए फ्री PRBT सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है। 2999 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इसमें आपको 395 दिन तक रोज 3जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान भी देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। इसमें आपको रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। बीएसएनएल के ये प्लान इंटरनेट स्पीड के मामले में प्राइवेट कंपनियों से पीछे है और इनमें आपको 5G स्पीड नहीं मिलेगी।
जियो और एयरटेल का 2999 वाला प्लान
जियो का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ कंपनी 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दे रही है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको डेली 2.5जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। डेली 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।
वहीं, एयरटेल का 2999 रुपये वाला प्लान भी 365 दिन तक चलता है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको डेली 2जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी के 5G नेटवर्क एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस भी देता है। इसमें आपको कई शानदार अडिशनल बेनिफिट भी मिलेंगे।
(Photo: Freepik)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।