ग्राहकों को झटका: कंपनी ने चुपके से घटाई चार प्लान की वैलिडिटी, अब महंगा पड़ेगा रिचार्ज
टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने चार प्लान्स को इन-डायरेक्टली महंगा कर दिया है। जी हां, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अप्रत्यक्ष रूप से चार प्रीपेड प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी की है।
टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने चार प्लान्स को इन-डायरेक्टली महंगा कर दिया है। जी हां, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अप्रत्यक्ष रूप से चार प्रीपेड प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी की है। प्लान्स की कीमत बढ़ाने के बजाय, कंपनी ने उनके साथ आने वाले बेनिफिट्स को कम कर दिया है। दरअसल, बीएसएनएल ने इन प्लान्स की वैलिडिटी कम कर दी है। इस अप्रत्यक्ष टैरिफ हाइक में जिन चार प्लान्स को शामिल किया गया है, उनमें 107 रुपये, 197 रुपये, 397 रुपये और 797 रुपये के प्रीपेड प्लान शामिल हैं। ये सभी प्लान्स पहले से कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद थे, लेकिन अब, कंपनी ने इनकी वैलिडिटी को कम कर दिया है।
बीएसएनएल लंबे समय से ऐसा कर रहा है, और यह टेलीकॉम को अपने राजस्व को बढ़ाने में मदद करता है क्योंकि उपभोक्ताओं को अब पहले की तुलना में समान प्लान्स के साथ अधिक बार रिचार्ज करना होगा। इससे बीएसएनएल को नकदी प्रवाह में सुधार करने में मदद मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं इन प्लान्स की वैलिडिटी में हुए बदलावों पर।
बीएसएनएल के चार प्रीपेड प्लान, जिनकी वैलिडिटी में कटौती हुई है:
- लिस्ट में पहला प्लान 107 रुपये का है, जो पहले 40 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था। अब इस प्लान की वैलिडिटी घटाकर 35 दिन कर दी गई है। हालांकि प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस प्लान में 3GB डेटा + 200 मिनट की वॉयस कॉलिंग और 35 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स मिलेगा।
- फिर, 197 रुपये की प्लान है। यह प्लान पहले 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था। हालांकि, अब इसकी वैलिडिटी घटाकर 70 दिन कर दी गई है। इससे पहले इस प्लान के साथ यूजर्स को पहले 18 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और Zing का सब्सक्रिप्शन मिलता था लेकिन अब इसे घटाकर 15 दिन कर दिया गया है।
- तीसरा प्लान 397 रुपये की प्लान है जो 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब इसमें केवल 150 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में शामिल फ्रीबीज में पहले 60 दिनों के लिए मिलते थे, लेकिन अब इसे आधा कर 30 दिन कर दिया गया है। इस प्लान के फ्रीबीज में में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और डेली 100 एसएमएस शामिल हैं। इसके अलावा, फ्री पीआरबीटी सर्विस और लोकधुन कंटेंट भी है।
- चौथा 797 रुपये का प्लान है, जो 365 दिनों की वैलिडिटी और 60 दिनों के फ्रीबीज के साथ आता था, अब इसकी वैलिडिटी को घटाकर 300 दिन कर दिया गया है जबकि फ्रीबीज 60 दिनों के लिए ही मिलेंगे। फ्रीबीज पहले जैसे ही रहेंगे, जिसमें - अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और डेली 100 एसएमएस शामिल हैं।
स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।