Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl fiber and jio fiber offering one month free validity in these plan - Tech news hindi

Jio और BSNL ने कराई यूजर्स की मौज, एक महीने फ्री में चलाएं इंटरनेट, कॉलिंग और OTT का भी मजा

बीएसएनएल अपने ऐनुअल फाइबर प्लान में एक महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रहा है। जियो फाइबर का बीएसएनएल से सस्ता प्लान भी 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Jan 2024 08:55 AM
share Share

सरकारी टेलिकॉम और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर BSNL अपने प्लान्स से प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। कंपनी का 2988 रुपये वाला फाइबर-टू-द-होम प्लान भी इन्हीं में एक है। वैलिडिटी के मामले में यह प्लान ने जियो फाइबर के 2499 रुपये वाले प्लान जैसा है। बीएसएनएल का 2988 रुपये वाला यह प्लान 12 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी खास ऑफर में इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को एक महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी फ्री दे रही है। जियो भी अपने 2499 रुपये वाले प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन पर 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान में दिए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में।

बीएसएनएल के प्लान में मिल रहे ये फायदे
13 महीने चलने वाले इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 10जीबी डेटा तक 10Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में दी जा रही इंटरनेट स्पीड घट कर 1Mbps की हो जाएगी। कंपनी का यह प्लान नए यूजर्स के लिए है। इसमें कंपनी फिक्स्ड लाइन वॉइस कॉलिंग भी ऑफर कर रही है।

इस प्लान के सब्सक्राइबर वाई-फाई से अधिकतम तीन डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। स्पीड और बेनिफिट के मामले में यह पलान जियो फाइबर और एयरटेल फाइबर से काफी पीछे है। वहीं, अगर आप सिंगल यूजर हैं और आपको नॉर्मल स्पीड इंटरनेट और लंबी वैलिडिटी चाहिए तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। 

जियो फाइबर सस्ते प्लान में दे रहा 500Mbps की स्पीड और 13 महीने वैलिडिटी
कंपनी का यह प्लान 2499 रुपये का है। इसके 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 29988 रुपये + जीएसटी देना होगा। प्लान में कंपनी 500Mbps की इंटरनेट स्पीड दे रही है। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट के साथ आता है।

प्लान के सब्सक्राइबर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। प्लान में कंपनी कई शानदार अडिशनल बेनिफिट्स भी दे रही है। इनमें 30 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ नेटफ्लिक्स (स्टैंडर्ड), अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा के साथ कई ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस शामिल है।

(Photo: Netzi)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें