75 दिन वैलिडिटी वाले 3 ब्रॉडबैंड प्लान्स, मिलेगी 150 Mbps तक स्पीड; ऑफर 15 दिसंबर तक bsnl extends availability of 3 broadband plans with 75 days validity and upto 150mpbs speed till December 15 - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl extends availability of 3 broadband plans with 75 days validity and upto 150mpbs speed till December 15 - Tech news hindi

75 दिन वैलिडिटी वाले 3 ब्रॉडबैंड प्लान्स, मिलेगी 150 Mbps तक स्पीड; ऑफर 15 दिसंबर तक

BSNL ने अपने तीन ब्रॉडबैंड प्लान्स की उपलब्धता 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। खास बात यह है कि इन तीनों प्लान में 75 दिन की वैलिडिटी और 150 Mbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है। देखें कीमत-फीचर्स की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Nov 2022 06:32 PM
share Share
Follow Us on
75 दिन वैलिडिटी वाले 3 ब्रॉडबैंड प्लान्स, मिलेगी 150 Mbps तक स्पीड; ऑफर 15 दिसंबर तक

BSNL ने अपने तीन शानदार ब्रॉडबैंड प्लान्स की उपलब्धता बढ़ा दी है। इन तीन प्लान्स को टेल्को द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2022 का जश्न मनाने के लिए एक प्रमोशनल ऑफर के तहत पेश किया गया था। हम जिन तीन प्लान्स के बारे में बात कर रहे हैं, वे 275 रुपये और 775 रुपये में आते हैं। 275 रुपये की कीमत वाले दो प्लान हैं। पहले ये कहा गया था कि इन तीनों प्लान्स को 15 नवंबर, 2022 को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन अब कंपनी ने ऑफर को एक महीने के लिए यानी 15 दिसंबर, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है। आइए एक नजर डालते हैं कि क्यों खास हैं ये 3 प्लान....

बीएसएनएल 275 रुपये और 775 रुपये के प्लान में क्या है खास

बीएसएनएल के 275 रुपये के दोनों प्लान में 3.3TB मंथली डेटा और 75 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग है। अंतर सिर्फ स्पीड का है। 275 रुपये के एक प्लान में 30 Mbps की स्पीड मिलती है, जबकि दूसरे में 60 Mbps की स्पीड मिलती है। दोनों प्लान अब बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए फिर से उपलब्ध हैं। बता दें कि एफयूपी डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 2 Mbps रह जाती है।

775 रुपये का प्लान 2TB मंथली डेटा के साथ आता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ भी आता है। बीएसएनएल इस प्लान के साथ भी 75 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। 775 रुपये के प्लान के साथ, यूजर्स को कुछ ओटीटी (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट्स के साथ 150 Mbps की गति मिलती है, जिसमें Disney+ Hotstar, Voot, YuppTV, SonyLIV, ZEE5, और बहुत कुछ शामिल हैं। 2TB डेटा लिमिट खत्म होने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 10 Mbps रह जाएगी।

ये सभी प्लान लिमिटेड ऑफर पर हैं। ये रेगुलर प्लान नहीं हैं, इसलिए 15 दिसंबर, 2022 के बाद इन्हें एक्सटेंशन मिल भी सकता है और नहीं भी। इस प्रकार, यदि आप ये प्लान चाहते हैं, तो बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और तुरंत कनेक्शन के लिए रिक्वेस्ट करें। आप भारत भारत फाइबर कनेक्शन का विकल्प चुनने के लिए नजदीकी बीएसएनएल ऑफिल में भी संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।