Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL cheapest 84 Days Validity Prepaid Plans priced at Rs 599 and Rs 769 get unlimited calls sms - Tech news hindi

पूरे 84 दिन तक मौज: रोज 7 रुपए खर्च कर ये कंपनी दे रही 3GB डेटा और फ्री कॉल्स का मज़ा

BSNL 84 Days Plans: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए कई किफायती प्लान पेश करता है। अगर आप लंबी वैलिडिटी के साथ आने वाला सस्ता प्लान सर्च कर रहे तो देखें यहां:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Feb 2024 04:06 PM
share Share
Follow Us on

BSNL 84 Days Validity Plans: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए कई किफायती प्लान पेश करता है। ऐसे में अगर आप लंबी वैलिडिटी के साथ आने वाला एक सस्ता प्लान सर्च कर रहे हैं तो BSNL के ये दो खास प्लान आपके लिए हैं। यहां हम BSNL के दो 84 दिन की वैलिडिटी वाले बेहतरीन प्लान्स के बारे में बात कर रहे हैं। जानते हैं इन रिचार्ज प्लान्स के बारे में सबकुछ...


BSNL Rs 599 Plan
बीएसएनएल के इस प्लान में आपको हर दिन 3जGB डेटा मिलता है। 84 दिन की वैलिडिटी वाला यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग करने की सुविधा देता है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में PRBT और जिंग शामिल हैं। एक दिन का हिसाब लगाया जाए तो प्लान में रोज 7 रुपये खर्च कर आपको 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा मिल रहा है। 

 


BSNL Rs 769 Plan
बीएसएनएल का 769 रुपये का प्लान 84 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन मिलते हैं। लेकिन इसमें अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं। यूजर्स को प्लान में बीएसएनएल ट्यून्स, हार्डी मोबाइल गेम्स सर्विस, चैलेंजेस एरेना मोबाइल गेमिंग, लोकधुन, ज़िंग और अन्य गेमिंग सेवाएं मिलती हैं।

 

वहीं देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 789 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान ऑफर करती हैं। इस प्लान में आपको हर दिन 2जीबी 5G डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान में आपको जियो सावन और जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें