Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl cheapest 30 days validity prepaid plan under rs 50 check details - Tech news hindi

पूरे 30 दिन चलेगा ये छोटू प्लान, कीमत ₹50 से भी कम, इसमें बैलेंस भी मिलेगा

BSNL के पास 30 दिनों की वैलिडिटी वाला एक धांसू प्रीपेड प्लान है। आपको जानकर हैरानी होगी की इसकी कीमत 50 रुपये से भी कम है। इसमें प्लान में वैलिडिटी के अलावा कॉलिंग के लिए बैलेंस भी मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Nov 2023 10:41 AM
share Share

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स की बड़ी रेंज है। अन्य कंपनियों की तुलना में इसके प्लान्स काफी सस्ते भी हैं। अगर आप अपनी सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखने के लिए एक सस्ता प्लान तलाश रहे हैं, तो बीएसएनएल के पास आपके लिए एक धांसू प्रीपेड प्लान है। हम जिस प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसमें ग्राहकों को पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है और आपको जानकर हैरानी होगी की इसकी कीमत 50 रुपये से भी कम है। यह बीएसएनएल का 30 दिन वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ...

बीएसएनएल के 48 रुपये के प्लान में क्या खास
दरअसल, हम बीएसएनएल के 48 रुपये के प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। इस प्लान को कंपनी ने COMBO_48 नाम दिया है। यह प्लान लगभग सभी सर्किल में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। 48 रुपये के इस रिचार्ज प्लान में आपको पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को 10 रुपये का बैलेंस भी मिलता है। ग्राहकों से कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट का शुल्क लिया जाता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान के साथ आपको कोई डेटा या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलेगा। इसके अलावा, वास्तव में इस प्लान को यूज करने के लिए, ग्राहकों को प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा जो सर्विस वैलिडिटी के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें- Jio लाया 84 दिन चलने वाला नया रिचार्ज, इसमें FREE मिलेगी फूड होम डिलीवरी

48 रुपये का प्लान एक वॉयस वाउचर है जिसे रेगुलर प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज किया जा सकता है। यदि आपके पास सेकेंडरी सिम है और आप यह सुनिश्चित करने के लिए सस्ता रिचार्ज चाहते हैं कि जब भी जरूरत हो, आप भारत में स्थानीय स्तर पर कॉल कर सकें तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। बीएसएनएल के पास कई प्रीपेड वॉयस वाउचर हैं जिन्हें आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

रिचार्ज करने के लिए अब ग्राहक को बस अपने मोबाइल पर बीएसएनएल का सेल्फकेयर ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप iOS और Android यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है। इस ऐप के साथ आप अपने नंबर के साथ-साथ आपके दोस्तों/परिवार के नंबर को भी आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

4G लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी
कंपनी 4G लॉन्च करने की प्रक्रिया में है और पूरे भारत में घरेलू 4G लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी। 4G के बाद बीएसएनएल की 5G लॉन्च करने की भी योजना है। सरकार पहले ही बीएसएनएल के लिए 5G स्पेक्ट्रम आरक्षित कर चुकी है।

 

 

 

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक, फोटो क्रेडिट-फोर्ब्स)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें