365 दिन मिलेगी 50 Mbps स्पीड और 3.3TB डेटा; इंस्टॉलेशन और कॉलिंग एकदम FREE; खर्च ₹14 रोज
BSNL ने ग्राहकों के लिए 50 Mbps फाइबर एनुअल प्लान लॉन्च किया है। प्लान 3300GB सालाना डेटा, फ्री इंस्टॉलेशन और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। जानिए इस ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में सबकुछ

अगर आप बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते, तो BSNL ने आपके लिए तेज इंटरनेट स्पीड वाला धांसू प्लान लॉन्च कर दिया है। जी हां, बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए 50 Mbps फाइबर एनुअल प्लान लॉन्च किया है। हालांकि, प्लान अभी कंपनी की वेबसाइट लिस्ट नहीं है लेकिन खुद बीएसएनएल ने इस नए प्लान के बारे में जानकारी शेयर की है। कंपनी अपने ग्राहकों को 50 Mbps एनुअल फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ जाने का ऑप्शन दे रही है। इस प्लान के साथ यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलेंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं कितनी है प्लान की कीमत और इसके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में सबकुछ...
BSNL के 50 Mbps ब्रॉडबैंड प्लान में क्या-क्या मिलेगा
बीएसएनएल का 50 Mbps ब्रॉडबैंड प्लान 3300 GB या 3.3 TB सालाना डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ फ्री इंस्टॉलेशन शामिल है। प्लान में यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलता है। इस प्लान का सालाना शुल्क 5,399 रुपये है। यानी रोज का खर्च मोटे तौर पर 14 रुपये के लगभग आएगा। प्लान की कीमत पर जीएसटी अलग से लग सकता है। फिलहाल, टेल्को की वेबसाइट पर कोई भी एनुअल ब्रॉडबैंड प्लान नहीं है, जो 200 Mbps से कम स्पीड प्रदान करता हो। भले ही यह 50 Mbps प्लान बीएसएनएल की वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी ग्राहक इसे खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- FREE अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का हो गया जुगाड़; देखें ये 8 प्लान
नया भारत फाइबर कनेक्शन बुक करने के लिए, आपको नजदीकी बीएसएनएल ऑफिस पर जाना होगा या कंपनी के टोल-फ्री नंबर के माध्यम से संपर्क करना होगा। आप बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी नया कनेक्शन बुक कर सकते हैं। बीएसएनएल के 50 Mbps प्लान में कोई एडिशनल बेनिफिट्स शामिल नहीं है। 50 Mbps प्लान की मासिक कीमत 450 रुपये प्रति माह (5399/12 रुपये) होगी। यह बीएसएनएल की ओर से उचित कीमत है, लेकिन अच्छा होता अगर कंपनी इसमें किसी तरह के ओटीटी बेनिफिट्स भी शामिल करती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।