Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl 2999 rupees plan now offering 30 days extra validity - Tech news hindi

मोबाइल यूजर्स की मौज, 30 दिन ज्यादा चलेगा यह प्रीपेड प्लान, एक साल तक रोज 3जीबी डेटा

बीएसएनएल का 2999 रुपये वाला प्लान 30 दिन की ज्यादा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा दे रही है। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 Dec 2023 12:00 PM
share Share

टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए अलग-अलग प्लान ऑफर कर रही है। इन प्लान्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट के जरिए और आकर्षक बनाया जा रहा है। BSNL का 2999 रुपये वाला प्लान इन्हीं में से एक है। यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें कंपनी 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इससे यह प्लान टोटल 395 दिन तक चलता है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 3जीबी डेटा मिलेगा।

डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में ऑफर की जाने वाली इंटरनेट स्पीड घट कर 40Kbps की हो जाएगी। इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। बीएसएनएल के इस धमाकेदार ऑफर का फायदा आप 1 मार्च 2024 तक उठा सकते हैं। ध्यान रहे कि इस बेनिफिट के लिए आपको यह प्लान BSNL Self Care ऐप से सब्सक्राइब करना होगा।

जियो के प्लान में भी ज्यादा वैलिडिटी
रिलायंस जियो भी अपने 2999 रुपये वाले प्लान में ज्यादा वैलिडिटी दे रहा है। कंपनी का यह प्लान 365 दिन के साथ आता है। इसमें आपको 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2.5जीबी डेटा दे रही है। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले अडिशल बेनिफिट में जियो टीवी और जियो सिनेमा  के साथ जियो क्लाउड शामिल है। 

वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल का 2999 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान बिना किसी डेटा लिमिट के आता है। इस प्लान में आपको इंटरेट यूज करने के लिए टोटल 850जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। वोडा का यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। दूसरी तरफ, एयरटेल की बात करें तो इस प्लान में आपको हर दिन 2जीबी डेटा के साथ 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। एयरटेल के प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।  

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें