इंस्टाग्राम से डिलीट हो चुके फोटो या वीडियो को ऐसे लाएं वापस; ये रहे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस bring back deleted photos or videos from Instagram here is the step by step process - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bring back deleted photos or videos from Instagram here is the step by step process - Tech news hindi

इंस्टाग्राम से डिलीट हो चुके फोटो या वीडियो को ऐसे लाएं वापस; ये रहे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई फोटो, वीडियो या रील डिलीट कर दी हो और फिर उसे वापस पाना चाहते हों? अगर हुआ है तो कोई बात नहीं।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीSun, 25 Dec 2022 07:01 PM
share Share
Follow Us on
इंस्टाग्राम से डिलीट हो चुके फोटो या वीडियो को ऐसे लाएं वापस; ये रहे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है जिसका यूज रोजाना लाखों लोग करते हैं। इंस्टाग्राम पर लोग अपनी फोटो, पोस्ट, स्टोरी और रील शेयर करते हैं। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई फोटो, वीडियो या रील डिलीट कर दी हो और फिर उसे वापस पाना चाहते हों? अगर हुआ है तो कोई बात नहीं। इंस्टाग्राम से आप अपने डिलीट हुए फोटो, विडियोज और स्टोरी को रिस्टोर कर सकते हैं। 

जब भी आप किसी कंटेंट को डिलीट करते हैं तो वह इंस्टाग्राम के रिसेंटली डिलीटेड फोल्डर में चला जाता है और 30 दिनों तक रहता है। इन 30 दिनों के अंदर आप अपने डिलीट हुए कंटेंट को वापस रिस्टोर कर सकते हैं या हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं। इसमें आप केवल फोटो और वीडियो कंटेंट को वापस पा सकते लेकिन डिलीट हुए मैसेज को नहीं। आइए जानते हैं डिलीट हुए कंटेंट को वापस लाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

ये रहे कंटेंट वापस लाने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
1. सबसे पहले आप अपना स्मार्टफोन ओपन करें।
2. इसके बाद नीचे की ओर राइट जाकर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
3. अब ऊपर की ओर राइट जाकर मोर ऑप्शन को टेप करें।
4. इसके बाद एक्टिविटी कंट्रोल्स पर टैप करें और फिर योर एक्टिविटी पर टैप करें।
5. अगर आपने हाल में कुछ डिलीट किया होगा तो यहां रिसेंटली डिलीटेड ऑप्शन आएगा जहां आपको टैप करना है।
6. इसके बाद ऊपर जाकर आप पोस्ट, रील, वीडियो या स्टोरी पर टैप करें जिसे आप को रिस्टोर करना है।
7. अब आप ऊपर की ओर राइट साइड में मोर ऑप्शन पर टैप करें और फिर रिस्टोर टू प्रोफाइल पर टैप करें। इसके बाद आपके अकाउंट में सारे कंटेंट रिस्टोर हो जाएंगे।

(फोटो क्रेडिट-unsplash.com)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।