पहली सेल में सस्ती मिल रही यह गोल एमोलेड डिस्प्ले वाली Smartwatch, कीमत हर किसी के बजट में
यूनिक लुक वाली स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं वो भी कम कीमत में, तो Boat Lunar Tigon Smartwatch आपके लिए एक ऑप्शन हो सकती है। आज इसकी पहली सेल शुरू हो रही है। कितनी है कीमत और क्या है खास जानिए
यूनिक लुक वाली स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं वो भी कम कीमत में, तो Boat Lunar Tigon Smartwatch आपके लिए एक ऑप्शन हो सकती है। बोट ने हाल ही में भारतीय बाजार में बोट लूनर टाइगॉन नाम से अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। जो चीज इस बाकी स्मार्टवॉच से अलग करती है, वह है इसका गोल डायल वाला हाई-रिजॉल्यूशन एमोलेड डिस्प्ले और अलग-अलग डिजाइन वाले बेल्ट के साथ इसका आई-कैचिंग लुक। वॉच की पहली सेल आज से शुरू हो रही है और यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। कितनी है कीमत और क्या है इसमें खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...
इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
बोट लूनर टाइगॉन स्मार्टवॉच की प्रारंभिक कीमत ओशन रिज बेल्ट वाले वेरिएंट के लिए 2,899 रुपये है जबकि मेटालिक बेल्ट वाले वेरिएंट की कीमत 2,999 रुपये है। यह स्मार्टवॉच आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
बोट लूनर टाइगॉन स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन
बोट लूनर टाइगॉन एक स्टाइलिश और फीचर रिच स्मार्टवॉच है और दमदार डिजाइन और एडवांस्ड फीचर का एक बेहतरीन कॉम्बीनेशन है। वॉच गोल डायल के साथ आती है और इसमें 1.45 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। डिस्प्ले में 466x466 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।
वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी
वॉच में चलते-फिरते कॉलिंग करने के लिए ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। कॉलिंग के लिए वॉच इन-बिल्ट माइक्रोफोन के साथ आती है। आप इसमें अपने 10 पसंदीदा कॉन्टैक्ट भी सेव कर सकते हैं और केवल सिंगल क्लिक से फोन लगा सकते हैं। हैंड्स-फ्री कंट्रोल के लिए, वॉच में वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है। वॉच में ढेर सारे हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग, पीरियड ट्रैकिंग और ब्रीदिंग एक्सरसाइज शामिल है।
100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट
स्पोर्ट्स लवर के लिए, वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। आप इसे हल्की बारिश और वर्कआउट के दौरान भी पहन सकते हैं क्योंकि यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग के साथ आती है। वॉच के अन्य खास फीचर्स में सेडेंटरी अलर्ट, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, लाइव क्रिकेट स्कोर, वेदर अपडेट और अलार्म, काउंटडाउन और स्टॉपवॉच समेत डू नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) मोड और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 7 दिनों तक चल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।