Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़boat enigma z20 smartwatch launched with emergency SOS feature and calling support - Tech news hindi

देसी ब्रांड लाया सस्ती वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच, इसमें SOS फीचर और कॉलिंग सपोर्ट भी

boAt ने अपनी Enigma सीरीज में एक नया स्मार्टवॉच मॉडल boAt Enigma Z20 को जोड़ा है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है गोल डायल के साथ आती है। डिस्प्ले के चारों और एक मेटल केस मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Dec 2023 07:49 AM
share Share

boAt ने अपनी Enigma सीरीज में एक नया स्मार्टवॉच मॉडल boAt Enigma Z20 को जोड़ा है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है गोल डायल के साथ आती है। डिस्प्ले के चारों और एक मेटल केस मिलता है, जिससे इसे एक मजबूत और प्रीमियम लुक मिलता है। कंपनी ने इसे तीन अलग-अलग स्ट्रैप ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें सिलिकॉन, लेदर और मेटल शामिल है। वॉच में SOS इमरजेंसी फीचर के साथ बड़ा डिस्प्ले, ढेर सारे वॉचफेस और हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, डिटेल में जानिए सबकुछ..

बड़ा डिस्प्ले और कॉलिंग सपोर्ट भी
boAt Enigma Z20 स्मार्टवॉच में 1.51 इंच का बड़ा एचडी टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 600 निट्स ब्राइटनेस और 360x360 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए, इसमें इन-बिल्ट माइक और स्पीकर भी है। वॉच में वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है। वॉच में डायल पैड के साथ 250 कॉन्टैक्ट सेव करने के लिए स्टोरेज भी है।

SOS फीचर और वॉटरप्रूफ बिल्ट
वॉच में बिल्ट-इन इमरजेंसी SOS फीचर के साथ 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। वॉच हार्ट रेट, SpO2 और नींद को ट्रैक करने में सक्षम है। इसमें IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है यानी इसे वॉटर एक्टिविटी के दौरान भी पहना जा सकता है। वॉच में 5 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ यह दो दिन तक चल सकती है। वॉच में अन्य खास फीचर्स में सेडेंटरी अलर्ट, कैमरा और म्यूजि कंट्रोल, इन-बिल्ट गेम्स, वेदर अपडेट, अलॉर्म, काउंटडाउन, DND और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स हैं।

कीमत और उपलब्धता
boAt Enigma Z20 स्मार्टवॉच के जेट ब्लैक (सिलिकॉन बेल्ट) वाले मॉडल की कीमत 3,299 रुपये है जबकि इसके ब्राउन लेदर और मेटल ब्लैक मॉडल की कीमत 3499 रुपये है। ये मॉडल Amazon और boAt वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख